AFG vs SL: मैथ्यूज और चांदीमल ने जड़े शतक, श्रीलंका ने दूसरे ही दिन कसा अफगानिस्तान पर शिकंजा
एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन शतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है। जानिए कैसा रहा दूसरे दिन के खेल का हाल?
दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज(साभार ICC)
कोलंबो: मेजबान श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। अफगानिस्तान को पहली पारी में 198 रन पर ढेर करने के बाद श्रीलंका ने पहले दिन बगैर किसी नुकसान के 80 रन बना लिए थे। इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 410 रन बना लिए हैं। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज(141) और दिनेश चांदीमल(107) ने शानदार शतक जड़े और टीम को जीत की ओर बढ़ाया। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 212 रन की बढ़त बना ली है।
110 रन पर श्रीलंका ने गंवाए 2 विकेट
दूसरे दिन बगैर किसी नुकसान के 80 रन से आगे खेलने उतरी श्रीलंका को को निशान मधुशंका और दिमुथ करुणारत्ने की जोड़ी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सकी। 93 के स्कोर पर मधुशंका को नावीद जादरान ने नूरअली के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। मधुशंका ने 37 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाज करने आए कुसल मेंडिस भी 10 रन बनाकर निजात मसूद का शिकार बने।
दिमुथ करुणारत्ने ने खेली अर्धशतकीय पारी110 रन पर श्रीलंका ने 2 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। लेकिन 148 के स्कोर पर करुणा रत्ने कायस अहमद की गेंद पर कैच दे बैठे।उन्होंने 77(72) रन की पारी खेली।
मैथ्यूज और चांदीमल ने जड़े शतक
इसके बाद अनुभवी मैथ्यूज को दिनेश चांदीमल का साथ मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 232 रन की साझेदारी करके टीम को 380 रन तक पहुंचाया। इस दौरान मैथ्यूज ने टेस्ट करियर का 16वां और चांदीमल ने 15वां शतक पूरा किया। दोनों ने अफगान गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दिन का खेल खत्म होने से पहले लगातार दो गेंद पर दिनेश चांदीमल और कप्तान धनंजय डिसिल्वा आउट हो गए। चांदीमल नवीद जादरान की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए उन्होंने 107 रन बनाए। अगली ही गेंद पर धनंजय डिसिल्वा खाता खोले बगैर रन आउट हो गए। ऐसे में 380 रन पर श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट हो गया।
हिटविकेट हुए एंजेलो मैथ्यूज
दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले 141 रन पर खेल रहे एंजेलो मैथ्यूज कायस अहमद की गेंद पर हिटविकेट हो गए और इसके बाद अंपायरों ने दिन के खेल की समाप्ति की ऐलान कर दिया। सदीरा समरविक्रमा 21 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Year Ender 2024: भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, रोहित-कोहली के संन्यास से मायूस हुए फैंस
ZIM vs AFG 1st T20 Live Cricket Score Streaming: कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
WI vs BAN 2nd ODI Highlights: जेडन सील्स ने गेंद से बरपाया कहर, वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ जीती सीरीज
ZIM vs AFG 1st T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited