SMAT 2022: श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी से मुंबई जीता, फाइनल में होगी हिमाचल से भिड़ंत
Mumbai enters SMAT Finals: श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विदर्भ को 5 विकेट से मात दी। मुंबई ने 19 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया। मुंबई का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में सामना हिमाचल से होगा, जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में पंजाब को हराया।
श्रेयस अय्यर (फोटो साभार - बीसीसीआई डॉमेस्टिक ट्विटर)
- श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 73 रन बनाए
- मुंबई ने कोलकाता में विदर्भ को सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट से रौंदा
- मुंबई ने 165 रन का लक्ष्य 19 गेंदें शेष रहते हुए हासिल किया
कोलकाता: मुंबई ने गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ को पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई का फाइनल में सामना हिमाचल से होगा, जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में पंजाब को शिकस्त दी। श्रेयस अय्यर मुंबई की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने केवल 44 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 73 रन बनाए। अय्यर की पारी की मदद से मुंबई ने 19 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
श्रेयस अय्यर ने सरफराज खान के साथ चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी करके मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अयर को अक्षय करनेवर ने आउट किया, लेकिन तब तक मुंबई जीत के करीब थी। उसे 29 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी जबकि 6 विकेट शेष थे। इससे पहले पृथ्वी शॉ ने 21 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 34 रन बनाकर मंच तैयार किया। करनेवर ने शॉ को भी अपना शिकार बनाया। विदर्भ के सबसे सफल गेंदबाज अक्षय करनेवर रहे, जिन्होंने तीन ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए।
संबंधित खबरें
वहीं तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी और शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विदर्भ को 164 रन के स्कोर पर रोक दिया था। जहां दुबे और देशपांडे को दो-दो विकेट मिले। वहीं शम्स मुलानी ने तीन विकेट झटके। दुबे ने तो बल्लेबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा और चार गेंदों में 13 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ के हाल बुरे थे। 12 ओवर में उसने 95 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। तब जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।
उधर, सुमित वर्मा के अर्धशतक के साथ ऋषि धवन के तीन विकेट की मदद से हिमाचल प्रदेश ने शानदार लय जारी रखते हुए गुरुवार को पंजाब पर 13 रन की जीत से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया। हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन ही बना सकी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited