टूट गया वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने चौके-छक्कों की बारिश करके किया बड़ा कमाल

Shubman Gill breaks Virender Sehwag's record: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज शुभमन गिल ने सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में पंजाब की तरफ से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ शानदार शतक जमाया। शुभमन गिल ने केवल 55 गेंदों में 11 चौके और 9 छक्‍के की मदद से 126 रन बनाए। पंजाब ने रोमांचक मैच में कर्नाटक को 9 रन से मात दी।

शुभमन गिल

शुभमन गिल

मुख्य बातें
  • शुभमन गिल ने कर्नाटक के खिलाफ 229 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए
  • शुभमन गिल ने नॉकआउट मैच में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाया
  • शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाकर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा

कोलकाता: भारत (India Cricket team) के युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में तूफानी शतक जमाया। कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल ने पंजाब की तरफ से ओपनिंग की और कर्नाटक के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए केवल 55 गेंदों में 11 चौके और 9 छक्‍के की मदद से 126 रन बनाए। शुभमन गिल ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान न सिर्फ एक रिकॉर्ड स्‍थापित किया बल्कि पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

बता दें कि शुभमन गिल (126) और अनमोलप्रीत सिंह (59) की उम्‍दा पारियों की बदौलत पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 225/4 का स्‍कोर बनाया। जवाब में कर्नाटक की तरफ से अभिनव मनोहर (62*) और कृष्‍णप्‍पा गौतम (30*) ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 216 रन बना सकी। इस तरह पंजाब ने 9 रन से मैच जीता। पंजाब की टीम अपना अगला मुकाबला रविवार को उत्‍तराखंड के खिलाफ खेलेगी।

बहरहाल, शुभमन गिल ने तूफानी शतक जमाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टी20 के नॉकआउट मैच में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल ने इस मामले में भारत के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। टी20 के नॉकआउट मैच में शुभमन गिल (126) सर्वाधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने के मामले में शीर्ष पर काबिज हैं। उन्‍होंने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2014 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 122 रन की पारी खेली थी।

इस लिस्‍ट में ऋद्धिमान साहा तीसरे स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने 2014 में किंग्‍स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 115* रन बनाए थे। भारत के मुरली विजय इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर जमे हुए हैं। विजय ने सीएसके के लिए खेलते हुए 2012 में डेक्‍कन चार्जर्स के खिलाफ 113 रन बनाए थे। मध्‍यप्रदेश के रजत पाटीदार टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं, जिन्‍होंने इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आरसीबी के लिए खेलते हुए 112* रन बनाए थे।

टी20 नॉकआउट मैच में भारतीय द्वारा सर्वाधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर:
  • 126 - शुभमन गिल, पंजाब बनाम कर्नाटक, आज
  • 122 - वीरेंद्र सहवाग, पीबीकेएस बनाम सीएसके, 2014
  • 115- - ऋद्धिमान साहा, पीबीकेएस बनाम केकेआर, 2014
  • 113 - मुरली विजय, सीएसके बनाम डीसी, 2012
  • 112* - रजत पाटीदार, आरसीबी बनाम एलएसजी, 2022

इसके साथ-साथ शुभमन गिल टी20 क्रिकेट में पंजाब की तरफ से भी सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

टी20 क्रिकेट में पंजाब के लिए सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज:
  • 126 - शुभमन गिल बनाम कर्नाटक, आज
  • 119* - प्रभसिमरन सिंह बनाम गोवा, 2021
  • 114* - जसकरणवीर सिंह बनाम मुंबई, 2015
  • 107 - अभिषेक शर्मा बनाम रेलवे, 2021
  • 99* - मंदीप सिंह बनाम त्रिपुरा, 2021

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited