कंगारुओं के खिलाफ कहर बरपाकर रविचंद्रन अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, कुंबले-हरभजन छूटे पीछे
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और अपने नाम कई नए रिकॉर्ड कर लिए।
रविचंद्रन अश्विन
नागपुर: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कंगारुओं के खिलाफ नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में ऐसा कहर बरपाया कि पूरी कंगारू टीम महज एक सेशन में ढेर हो गई। अश्विन ने 12 ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। अपने इस शानदार प्रदर्शन के बल बर अश्विन ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
एक सेशन में ढेर हुआ ऑस्ट्रेलियाभारतीय टीम को लंच से ठीक पहले 400 रन पर ढेर करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक सेशन भी नहीं खेल पाई और 32.3 ओवर में 91 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 4 मैच में पारी और 132 रन के अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 के की बढ़त हासिल कर ली है।
संबंधित खबरें
टेस्ट जीत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयअश्विन ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में कुल 3 विकेट लिए थे वहीं दूसरी पारी में पंजा झटककर उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट चटकाए। इस धमाकेदार मैच विनिंग प्रदर्शन के साथ ही अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में जीत के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
अश्विन ने करियर में खेले कुल 89 टेस्ट में से 53 में जीत दर्ज की है। वहीं 21 टेस्ट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि 15 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। जिन 53 टेस्ट में टीम इंडिया को अश्विन के टीम में रहते जीत मिली है उनमें उन्होंने 19.06 के औसत से 325 विकेट चटकाए हैं जो कि भारत में सबसे ज्यादा हैं। इस दौरान अश्विन ने 26 बार पारी में 5 या उससे अधिक और मैच में 6 बार 10 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।
पंजा झटकने में की कुंबले की बराबरीरविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 31वीं बार पारी में पांच विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा बार टेस्ट में एक पारी में पांच या उससे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कुंबले ने अपने करियर में 31 बार ऐसा करने में सफल रहे थे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेटरविचंद्रन अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में हरभजन सिंह को पछाड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 20 टेस्ट की 38 पारियों में 111 विकेट चटकाए थे। वहीं अश्विन 19 टेस्ट की 36 पारियों में 97 विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे पायदान पर खिसकने वाले हरभजन सिंह ने 18 टेस्ट में 95 विकेट कंगारुओं के खिलाफ लिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
SA vs PAK 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में बारिश का दौर जारी , पहले सेशन के बाद AUS का LIVE Cricket Score 28-0
SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs SA 2nd T20 Highlights: रीजा हेंड्रिक्स ने खेली शतकीय पारी, द.अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीती सीरीज
Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 3rd Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited