पथुम निशंका ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी, बने श्रीलंका के दूसरे सबसे तेज एक हजारी
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका के बल्ले का जादू शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में भी जारी रहा। उन्होंने इस मैच के दौरान एक व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली।
पथुम निशंका( साभार AP)
सिडनी: श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में 45 गेंद में 67 रन की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। निशंका ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को तेज शुरुआत दिलाई।
शुरुआत में निशंका को कुशल मेंडिस और धनंजय डिसिल्वा का साथ मिला लेकिन उसके बाद विकेटों की पतझड़ लग गई। एक छोर निशंका थामे रहे और 33 गेंद में एक चौके और चार छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 12.3 ओवर में श्रीलंका को 100 रन के पार पहुंचाने के बाद निशंका 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर 45 गेंद में 67 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। आदिल राशिद की गेंद पर वो क्रिस जॉर्डन के हाथों लपके गए। उनके आउट होने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज बड़े स्कोर तक टीम को नहीं पहुंचा सके। 20 ओवर में श्रीलंका की टीम 8 विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा कर सकी।
संबंधित खबरें
बने श्रीलंका के दूसरे सबसे तेज एक हजारीअपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान निशंका ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए। निशंका ने 36वें मैंच की 35वीं पारी में जैसे ही 52 रन के आंकड़े को पार किया वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में श्रीलंका के लिए एक हजार रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज एक हजारी बन गए। उनसे ज्यादा तेजी से कुशल परेरा ने ये उपलब्धि हासिल की थी। परेरा ने 34 पारियों में अपने एक हजार अंतरराष्ट्रीय टी20 रन पूरे किए थे।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय टी20 करियरनिशंका ने अब तक खेले 36 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच की 35 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 29.85 के औसत और 114.17 के स्ट्राइक रेट से 1015 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्गोंने 9 अर्धशतक जड़े हैं। 75 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।
टी20 विश्व कप 2022 में मचाया धमालपथुम निशंका टी20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है। वो शनिवार को टूर्नामेंट के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज बने। टूर्नामेंट में खेले 7 मैच में 30.57 के औसत से 214 रन बनाए। उनसे ज्यादा रन मौजूदा विश्व कप में हमवतन धनंजय डिसिल्वा (223) और विराट कोहली (220) ने बनाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited