गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम का नाम, आईपीएल बना बड़ा कारण

Narendra Modi stadium, Ahemdabad: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। आईपीएल 2022 के फाइनल में रिकॉर्ड दर्शकों की उपस्थिति के कारण स्‍टेडियम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। आईपीएल फाइनल के दौरान 101,566 दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की गई।

jay shah

नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शामिल

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ
  • आईपीएल 2022 फाइनल में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के कारण हुआ ऐसा
  • शाह ने बताया कि 101,566 दर्शकों ने आईपीएल फाइनल स्‍टेडियम में देखा था

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने रविवार को बताया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम आईपीएल फाइनल 2022 के दौरान सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है।

इस स्टेडियम को पहले गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) स्टेडियम मोटेरा के नाम से जाना जाता था। इसकी क्षमता 110,000 दर्शकों की है जो कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से लगभग 10,000 अधिक है। एमसीजी की क्षमता 100,024 दर्शकों की है।

शाह ने ट्वीट किया, 'मुझे गर्व और खुशी है कि जीसीए मोटेरा के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम को किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस स्टेडियम में 29 मई 2022 को आईपीएल फाइनल के दौरान 101,566 दर्शक उपस्थित थे। इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों का बहुत-बहुत आभार।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited