अतुल वासन ने दिया बड़ा सुझाव, कहा-अगले टी20 विश्व कप के लिए भारत ले इस दिग्गज की सेवा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने अगले टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स की सेवाएं लेने का सुझाव दिया है। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

Indian-Cricket-team

भारतीय क्रिकेट टीम( साभार AP)

तस्वीर साभार : भाषा

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने भारत की टी20 टीम के लिए पूरी तरह से भिन्न कोचिंग स्टाफ रखने की वकालत करते हुए कहा कि इस छोटे प्रारूप के विश्वकप के लिए एबी डिविलियर्स जैसे पूर्व क्रिकेटरों की सेवाएं लेनी चाहिए। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई थी। इंग्लैंड फाइनल में रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान से भिड़ेगा।

हर फॉर्मेट का हो अगल कोचिंग स्टाफवासन ने पीटीआई से कहा, 'हमें टी20 और टेस्ट क्रिकेट के लिए एक ही कोचिंग स्टाफ नहीं रखना चाहिए। आपको टी20 प्रारूप के लिए अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सेवाएं लेनी चाहिए। हम आखिर टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स की मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में सेवाएं क्यों नहीं ले सकते हैं। वह टीम को बेहतर दिशा दे सकते हैं। वह खिलाड़ियों को शॉट खेलने के बारे में बता सकते हैं।'

युवा खिलाड़ियों पर जताना चाहिए भरोसाउन्होंने कहा, 'इस खेल ने फिर से साबित कर दिया है कि आपको नए लोग चाहिए। 2007 में हमारी टीम में कोई स्टार खिलाड़ी नहीं था और वह युवा खिलाड़ियों की टीम थी और उसने खिताब जीता था। हम हर समय अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने बड़े खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा दिखाते हैं।'

आईपीएल का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए कसौटीभारत की तरफ से चार टेस्ट और नौ वनडे खेलने वाले वासन ने कहा कि यह गलतफहमी बन गई है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा खेल दिखाएगा। उन्होंने कहा, 'हमने यह गलत धारणा बना ली है कि आईपीएल की विशेषज्ञता विश्वकप में भी सफलता दिलाएगी। भारत बड़े मैचों में करो या मरो की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited