VIDEO: भारतीय कोच Rahul Dravid ने 100वां टेस्ट खेलने जा रहे पुजारा के लिए कही खास बातें
Rahul Dravid on Cheteshwar Pujara's 100th test: टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की और उनके बारे में खास बाते साझा की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा।
राहुल द्रविड़ (BCCI)
- भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
- सीरीज का दूसरा टेस्ट होगा चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट
- कोच राहुल द्रविड़ ने पुजारा को लेकर कही खास बातें
पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 100 टेस्ट मैच के आंकड़े को छुएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 साल बिताने वाले पुजारा के नाम 7000 से ज्यादा रन और 19 शतक दर्ज हैं। वह 100 टेस्ट मैच की उपलब्धि छूने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बनेंगे।
संबंधित खबरें
भारत के लिए महान सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले द्रविड़ ने कहा, ‘‘ यह किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हां, आपको प्रतिभा की जरूरत है लेकिन आपको बहुत सी अन्य चीजों की जरूरत है। यह आपकी खेली की लंबी उम्र और कई अन्य चीजों का प्रतिबिंब है। यह आपकी फिटनेस, आपके जुझारूपन के साथ सफलता और असफलता को संभालने की क्षमता को दर्शाता है।’’
जब कोई खिलाड़ी लगभग डेढ़ दशक तक शीर्ष स्तर पर होता है, तो उसे मैदान के अंदर और बाहर बहुत सारे सवालों का सामना करना पड़ता है। द्रविड़ को लगता है कि राजकोट के पुजारा ने ऐसी परिस्थितियों को आत्मविश्वास के साथ संभाला है।
भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेलने वाले द्रविड़ ने कहा, ‘‘जब आप 100 मैच खेलते हैं तो ऐसा नहीं हो सकता कि आपने उतार-चढ़ाव न देखा हो। आपको बाधाओं को पार करना होता है और जब आप अलग तरह की गेंदबाजी का सामना करते हैं तो दर्द को सहन करने की आवश्यकता होती है। मैदान के अंदर और और बाहर आपको विभिन्न प्रकार के सवालों का जवाब देना होता है।’’
भारतीय कोच ने कहा, ‘‘100 टेस्ट खेलने के लिए आपको कम से कम 10 साल चाहिए और वह 13-14 साल से खेल रहा है और यह उनके कौशल का सम्मान है । यह कौशल के अलावा और भी कई चीजों के बारे में है।’’ द्रविड़ ने कहा, ‘‘वह काफी लोकप्रिय खिलाड़ी है और हमें खुशी है कि उसे 100 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल रहा है। उसने इस दौरान कई यादगार पारियां खेली।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
INDW vs WIW 1st T20I: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, पहले टी20 में दी विंडीज को करारी मात
स्टीव स्मिथ ने 18 महीने बाद टेस्ट शतक जड़ने के बाद बताया क्यों हो रहे थे लगातार नाकाम
IND vs AUS 3rd Test: मोर्ने मोर्केल ने कहा, टीम इंडिया के गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में करना होगा ये सुधार
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited