IND vs AUS: शेन वॉटसन ने बताया, कैसे भारतीय स्पिनर्स को काउंटर कर सकती है ऑस्ट्रेलिया टीम

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए एक मास्टरप्लान बताया है, जिससे न केवल वह भारतीय स्पिनर्स को टैकल कर सकते हैं बल्कि बड़ा स्कोर भी कर सकते हैं। वॉटसन ने इस दौरे पर रवींद्र जडेजा को सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।

SHANE WATSON AND ASHWIN

शेन वॉटसन, पूर्व ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय स्पिन गेंदबाजों को खेलने की बड़ी चुनौती है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया अश्विन की तरह गेंदबाजी करने वाले महेश पीठिया की गेंद पर अभ्यास कर रही है।

लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ने भारतीय स्पिनर्स को काउंटर करने के लिए एक मास्टर प्लान बताया है, जिससे न केवल ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज, भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ अच्छे से खेल सकते हैं, बल्कि रन भी बना सकते हैं।

शेन वॉटसन का मास्टर प्लान ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए शेन वॉटसन ने कहा 'ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने क्रॉस बैट से खेलने से बचना चाहिए और उन्हें स्ट्रेट बैट का इस्तेमाल करना चाहिए। सभी अच्छे खासतौर से भारत के क्रॉस बैट से खेलने से बचते हैं।'

रवींद्र जडेजा को बताया खतरनाकशेन वॉटसन ने 5 महीने बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे रवींद्र जडेजा को इस दौरे पर सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा 'जब गेंद टर्न कर रही तो और जब नहीं कर रही हो उन्हें खेलना दोनों अलग-अलग है। ऐसा लगता है कि आप अलग-अलग गेंदबाज को फेस कर रहे हैं। वह हमेशा विकट टू विकेट गेंदबाजी करते हैं। राइट हैंड बल्लेबाजों के लिए उनको खेलना काफी मुश्किल होता है, लेकिन स्ट्रेट बैट से खेलकर आप उनके खिलाफ रन बना सकते हैं।

जडेजा ने 5 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की है। घुटने में चोट के कारण उन्हें लंबे वक्त तक मैदान से दूर रहना पड़ा। इस कारण वह टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं थे। जडेजा के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी निश्चिततौर पर मजबूत हुई है, जिसका अंदाजा ऑस्ट्रेलिया टीम को भी है। भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए यह सीरीज जीतना महत्वपूर्ण है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited