BCCI AGM: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में फिर से चुने गए डालमिया और धूमल
BCCI AGM: बीसीसीआई की एजीएम मीटिंग में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों को फिर से चुन लिया हया है। सोमवार को गोवा में हुए बैठक में इस बात पर मुहर लगा दी गई। इस दौरान आईसीसी द्वारा मिलने वाले राजस्व को लेकर भी चर्चा की गई।
बीसीसीआई एजीएम मीटिंग (साभार-BCCI)
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया और इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के वर्तमान अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल को सोमवार को गोवा में आयोजित भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में आईपीएल संचालन समिति (जीसी) में फिर से चुना गया है। इस दौरान बीसीसीआई ने आम सभा को आईसीसी द्वारा मिलने वाले वार्षिक राजस्व में 38 प्रतिशत से अधिक की कमाई और द्विपक्षीय श्रृंखला के अगले चक्र के दौरान मीडिया अधिकारों से प्रति मैच 67 करोड़ रुपये (लगभग) की कमाई के बारे में अवगत कराया।
राज्य इकाई के एक प्रतिनिधि ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ बैठक में सभी नियमित फैसले लिये गये। क्रिकेट समितियों और उप-समितियों के लिए नामों की सूची पदाधिकारियों द्वारा तैयार की जाएगी। आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल और अविषेक डालमिया को इस टी20 लीग की संचालन समिति में बरकरार रखा गया है।’’
यह भी पता चला है कि लोकपाल-सह-आचरण अधिकारी अपने अनुबंध के अनुसार बने रहेंगे जो अगले साल समाप्त होने वाला है। राज्य इकाई के सूत्र ने कहा, ‘लोकपाल-सह- आचरण अधिकारी जून 2024 तक बने रहेंगे। वह अपना पूरा अनुबंध पूरा करेंगे।’’ भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा अब शीर्ष परिषद में भारतीय क्रिकेटर संघ के प्रतिनिधि नहीं होंगे। सूत्र ने कहा, ‘‘आईसीए का चुनाव होगा और फिर वह अपना नया प्रतिनिधि चुनेगा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited