ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी की बड़ी भविष्यवाणी, फैंस को आ जाएगा गुस्सा
एशिया कप के बाद और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। 3 मैच की वनडे सीरीज से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है जो भारतीय फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी। उन्होंने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार बताया है।
रोहित शर्मा बनाम पैट कमिंस (साभार-ICC)
टीम इंडिया एशिया कप के फौरन बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज दोनों ही टीम के लिए काफी अहम होगी क्योंकि दोनों ही वर्ल्ड कप की दावेदारों में से एक है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहेगा, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में लचीलापन है और इस टीम के खिलाड़ियों को भारतीय परिस्थितियों की अच्छी समझ है।
भारत रविवार को एशिया कप फाइनल में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगा। टीम इसके बाद विश्वकप में अपने अभियान को शुरू करने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में भाग लेगी। इस श्रृंखला का आगाज मोहाली में 22 सितंबर को होगा। इसके बाद इंदौर (24 सितंबर) और राजकोट (27 सितंबर) में मैच खेले जायेंगे।
8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में दोनों टीम आमने-सामने
दोनों टीमें आठ अक्टूबर को चेन्नई में विश्व कप में एक-दूसरे का आमना सामना करेंगी। रैना ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘‘उनके (ऑस्ट्रेलिया) पास बल्लेबाजी क्रम में दायें और बायें हाथ का अच्छा संयोजन है। इंदौर का मैदान बहुत छोटा है, और राजकोट की पिच सपाट है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में काफी खेले हैं और इसलिए मेरा मानना है कि उनके पास जीत दर्ज करने का ज्यादा मौका होगा।’’
बड़े स्कोर वाला होगा मैच
रैना ने कहा, ‘‘ इन छोटे मैदानों में 340-350 रन के लक्ष्य को भी पीछा करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। किसी भी लक्ष्य के बचाव के लिए भारतीय टीम को काफी मजबूत गेंदबाजी इकाई को मैदान में उतारना होगा।’’ साल 2011 के विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने कहा कि इस श्रृंखला को 3-0 से जीतने या इसी अंतर से हारने का कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन इस टूर्नामेंट से टीमों को आगामी विश्व कप के लिए अपने संयोजन को तैयार करने का मौका मिलेगा।
रैना ने उम्मीद जताई की रोहित शर्मा इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनायेंगे जबकि जोश हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज होंगे।
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन रोहित बनाएंगे
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि इस श्रृंखला में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। विकेटों के मामले में जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज होंगे। भारत के लिए मोहम्मद शमी या कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज हो सकते है।’’ रैना ने कहा कि भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर ‘एक्स फैक्टर’ (तुरुप का इक्का) साबित हो सकते है। शारदुल के पास जहीर खान की तरह ‘नकल’ गेंद फेंकने की क्षमता है।
रैना ने की शार्दुल से खास डिमांड
उन्होंने कहा, ‘‘ शार्दुल को वैसी ही गेंदबाजी करने की जरूरत है जैसी जहीर खान ने 2011 विश्व कप में अपनी नकल बॉल से की थी। उस विश्व कप में युवराज सिंह ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये थे जबकि धोनी ने फाइनल में अपनी बल्लेबाजी क्रम को ऊपर कर के मैच का पासा पलट दिया था। मैं मानता हूं कि इस विश्व कप में शारदुल ठाकुर एक्स-फैक्टर होंगे।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited