गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए फैन ने अमित मिश्रा से मांगी मदद, क्रिकेटर ने भेजे इतने रुपए
Amit Mishra helps a fan: भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने एक फैन की मदद की, जिसे अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाना था। फैन ने अमित मिश्रा से ट्विटर पर मदद मांगी और क्रिकेटर ने बड़ा दिल दिखाते हुए उसके अकाउंट में रुपए भेजे। अमित मिश्रा की जमकर तारीफ हो रही है।
अमित मिश्रा
- अमित मिश्रा ने हाल ही में एक फैन की ख्वाहिश पूरी की
- मिश्रा ने फैन के अकाउंट में 500 रुपए डाले, जिसे अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाना था
- अमित मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं
नई दिल्ली: भारतीय टीम (India Cricket team) के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं। भारतीय टीम को चीयर करना हो या फिर आलोचकों को जवाब देना हो, मिश्रा सोशल मीडिया पर सबकुछ करते हुए दिखते हैं। मिश्रा की खासियत यह है कि वह अपने फैंस से भी बातचीत करते हैं और उन्हें जवाब भी देते हैं। हाल ही में मिश्रा ने एक फैन की ख्वाहिश पूरी की और उसे गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाने के लिए रुपयों की मदद भी की।
एक यूजर ने हाल ही में मिश्रा से 300 रुपए की मांग की थी। यूजर ने कहा था कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाना है, जिसके लिए 300 रुपए की जरूरत है। मिश्रा ने बड़ा दिल दिखाते हुए फैन के अकाउंट में 500 रुपए डाल दिए। लेग स्पिनर ने यूजर को जवाब दिया, 'रुपए भेज दिए हैं। आपको डेट के लिए शुभकामनाएं।' मिश्रा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे साढे़ छह हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
संबंधित खबरें
बता दें कि अमित मिश्रा के ट्विटर पर 1.4 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। वह क्रिकेट जगत से ट्विटर पर लोकप्रिय होते जा रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। हाल ही में अनुभवी लेग स्पिनर ने ट्विटर यूजर्स का दिल जीता था जब उन्होंने शाहिद अफरीदी को तगड़ा जवाब दिया था। अफरीदी ने सलाह दी थी कि विराट कोहली को उच्च स्तर पर रहते हुए संन्यास लेना चाहिए।
बता दें कि अमित मिश्रा ने 2017 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में अपना आखिरी टेस्ट खेला था जबकि 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। मिश्रा आईपीएल का नियमित हिस्सा थे और उन्होंने 2018 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में अमित मिश्रा को कोई खरीदार नहीं मिला। मगर उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया।
उम्मीद की जा रही है कि अमित मिश्रा घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मिश्रा ने अधिकांश अपने राज्य टीम की कप्तानी की है और देखना होगा कि वो अब कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे या नहीं। राज्य टीमों के लिए पहला घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी होगी, जिसकी शुरूआत 11 अक्टूबर से होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
INDW vs WIW 1st T20I: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, पहले टी20 में दी विंडीज को करारी मात
स्टीव स्मिथ ने 18 महीने बाद टेस्ट शतक जड़ने के बाद बताया क्यों हो रहे थे लगातार नाकाम
IND vs AUS 3rd Test: मोर्ने मोर्केल ने कहा, टीम इंडिया के गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में करना होगा ये सुधार
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited