Aaj Ka Rashifal 30 August 2023: राखी पूर्णिमा के दिन इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Horoscope Today ( Aaj Ka Rashifal) 30 August 2023: हिंदू पंचाग के अनुसार 30 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। सावन पूर्णिमा के दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन इन राशियों को लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं पूरी 12 राशियों का क्या हाल होने वाला है।

Aaj Ka Rashifal 30 August

Aaj Ka Rashifal 30 August

Horoscope Today ( Aaj Ka Rashifal) 30 August 2023: हर साल रक्षाबंधन का त्योहार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। हिंदू पंचाग के अनुसार 30 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा। इस बार राखी के दिन भद्राकाल का भी साया है इसलिए राखी का त्योहार 30 अगस्त की रात को मनाया जाएगा। सावन पूर्णिमा के दिन वृषभ राशि वालें जातको के लिए शुभ हो सकता है। इस दिन इन लोगों को बिजनेस में लाभ मिल सकता है। मिथुन राशि के छात्रों के लिए 30 अगस्त का दिन शुभ रहने वाला है। कर्क राशि वाले किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आइए जानते हैं 12 राशियों का 30 अगस्त का दिन कैसा रहने वाला है।

मेष

आज का दिवस व्यवसाय में धन प्राप्ति का है। प्रगति के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए श्री सूक्त का पाठ करें। युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें। समय महत्वपूर्ण है। मार्ग कठिन है। स्टूडेंट्स करियर के प्रति समर्पित रहें। शिव उपासना करें। पिता व बड़े भाई का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करने से सूर्य व मङ्गल शुभ फल प्रदान करते हैं।

वृष

आज का दिन बिजनेस में अवसरों से भरे रहने की सम्भावना है। अनचाही यात्रा से बचें। ध्यान व योग करें। आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। शुक्र प्रसन्न रहेंगे प्रेम संबंधों में माधुरता बनी रहेगी। जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। लव लाइफ अच्छी रहेगी। गुड़ व उड़द का दान करें। हनुमान जी की पूजा करते रहें।

मिथुन

आज का दिन व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें। गाय को केला व पालक खिलाएं।

कर्क

स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। जॉब से खुश रहेंगे। सपरिवार धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। व्यवसाय में लगातार कुछ नवीन कार्यों की तरफ लगे रहने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है। यदि आप रियल स्टेट या शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में तनाव आ सकता है। प्रेम में केवल सत्य का ही प्रभाव होता है। शिव उपासना करते रहें।

सिंह

आप बिजनेस में किसी विशेष कार्य को लेकर तनाव में रहेंगे। बड़े भाई की सहायता मिलेगी।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। छात्र अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें।मन को एकाग्र करने के लिए योग करें। उच्चाधिकारियों की हेल्प मिलेगी। तिल का दान करें।

कन्या

स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। लगातार क्रमबद्व अध्ययन करने की सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। हनुमान जी की उपासना करें। गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। जॉब में सफल रहेंगे। जॉब में आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग अति उत्तम रहेगा। नित्य सुंदरकांड का पाठ आपकी हर समस्या का समाधान करेगा।

तुला

आईटी व बैंकिंग जॉब से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। जॉब में और परिश्रम करना होगा,अपने कार्य के प्रति लापरवाही हानिप्रद हो सकती है। स्टूडेंट्स अपना स्टडीवर्क समय समय पर पूर्ण करते रहें। आज कहीं भी विवादास्पद बयान से बचें। हनुमान जी की उपासना करते रहें।

वृश्चिक

बिजनेस वर्क में बिजी रहेंगे। छात्र कॅरियर में उन्नयन से आनंदित रहेंगे। जॉब को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा । परिवार में बड़े भाई का सहयोग बहुत लाभप्रद रहेगा। विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें। उड़द व गुड़ का दान करें।

धनु

किसी अज्ञात भय को लेकर परेशान मत हों। सब कुछ बेहतर होगा। उच्चाधिकारियों के सहयोग से उत्साहित रहेंगे। जॉब में थोड़ी कार्य बाधा संभावित है। भगवान शिव को बेलपत्र व गंगाजल सपर्पित करें। इस कार्य को करने से हर प्रकार के कार्य बाधाओं से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर प्रसन्न व आनंदित रहेंगे। प्रेम में असत्य से दूर रहें। धार्मिक पुस्तकों का दान करें।

मकर

स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। करियर में परफार्मेंस पहले से बेहतर होगा। आप एक ऊर्जावान व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। जॉब को लेकर आज का दिन बहुत अच्छा नहीं रहेगा। धैर्य से काम लें।शिव उपासना आपकी सहायता करेगी। श्री गणपति जी को दूर्वा अर्पित करने से बौद्धिक विकास होता है। गुड़ का दान करें।

कुम्भ

आप बिजनेस में तनाव व कार्यों की अधिकता से परेशान रह सकते हैं। जॉब में भी किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें। सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे।वर्क के प्रति लापरवाही आपको प्रॉब्लम दे सकते हैं। गेंहू का दान करें। सुंदरकांड का पाठ कष्टों को समाप्त करता है।

मीन

व्यवसाय में सफल रहेंगे। जॉब में बहुत दिनों से रुके प्रोमोशन की बात अब सकारात्मक दिशा में पहुंचेगी लेकिन कार्यों को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे । जॉब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत साथ रहेगा। स्टुडेंट्स सफल रहेंगे। चावल व तिल का दान करें। गाय को पालक खिलाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited