Aaj Ka Rashifal 2 September 2023: जानिए कैसा रहेगा शनिवार का दिन, इन राशियों पर होगी महादेव की कृपा
Horoscope Today (Aaj Ka Rashifal 2 September) 2023: मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा शनिवार का दिन। क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। यहां पढ़ें सारी राशियों का हाल।
Aaj Ka Rashifal 2023
Horoscope Today (Aaj Ka Rashifal 2 September) 2023: भादव मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि इन राशियों के लिए खास रहने वाली है। इस दिन कजरी तीज का भी व्रत रखा जाएगा। कजरी तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। मेष राशि वाले को मेहनत का फल मिल सकता है। मिथुन राशि वाले को काम में सफलता मिलेगी। सिंह राशि के जातकों के सारे काम पूरे हो सकते हैं। तुला राशि के विधार्थियों को सफलता मिल सकती है। मीन राशि वाले करियर में सफल हो सकते हैं। आइए जानते हैं ग्रहों की चाल के हिसाब से सारी राशियों का हाल कैसा रहने वाला है।
मेष
स्टूडेंट्स अपना कार्य करते रहें। आज की मेहतन कल का पुरस्कार रहेगा। जॉब में प्रोन्नति की सम्भावना है। उच्चाधिकारियों से सहयोग व उनका अप्रितम योगदान आपका करियर चमकाएगा। प्रगति के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए श्री सूक्तम का पाठ करें।युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें। जॉब में शुभता व सफलता के लिए हनुमान जी की उपासना करें। मसूर व गुड़ का दान करें।
वृष
आज का दिन जॉब में विवाद की सम्भावना है । धार्मिक अनुष्ठान से अंतःकरण प्रसन्न रहेगा। बिजनेस में एक जगह स्थिर रहकर कार्य करें। आपके किसी स्टाफ से ही आपका विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। लव लाइफ को अच्छा करने के प्रयास में लगे रहेंगे। मूंग का दान करें। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।
मिथुन
आज का दिन जॉब के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। स्टूडेट्स अपने स्टडी के प्रति समर्पित रहें। ऑफिस में मिले नवीन प्रोजेक्ट पर कार्य आरंभ करेंगे। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा।पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें। श्री अरण्यकाण्ड का पाठ उन्नति कराएगा। गुड़ का दान करें।
कर्क
इधर जॉब में लगातार कुछ नवीन कार्यों की तरफ लगे रहने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है। आप रियल स्टेट या शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में विवाद आ सकता है। घर पर विवाह की बात करें। प्रेम में क्रोध व संशय का स्थान नहीं होता। चावल व गुड़ का दान करें।
सिंह
स्टूडेंट्स किसी विशेष सफलता को लेकर खुश रहेंगे। कई दिनों से रुका कार्य पूर्ण होगा। आपकी न्यू बिजनेस प्लानिंग सक्सेसफुल रहेगी। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। पॉलिटिक्स अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें।मन को आध्यात्मिक बनाएं। धार्मिक पुस्तकों का दान करें।
कन्या
जॉब में व्यस्त रहेंगे। सायंकाल धार्मिक कार्यों के लिए भी अब आपने समय निकाल लिया है। आप जिससे भी बात करते हैं उसका मन मोह लेते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। प्रेम जीवन में भावना व समर्पण से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। छात्रों की शिक्षा में उन्नति है।विष्णु जी की उपासना करें। मूंग का दान करें।
तुला
स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। जॉब में लगातार आप प्रोग्रेस की तरफ बढ़ रहे हैं। छात्र कोर्स के दबाव को लेकर थोड़ा बिजी रह सकते हैं। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। लव लाइफ में बहुत ज्यादा दैहिक आकर्षण से बचें। आज आपकी धार्मिक यात्रा मन को तनाव मुक्त रखेगी। वाणी में माधुर्यता का रस घोलना होगा। ज्यादा तनाव स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकता है। चिन्तामुक्त रहें। अन्न का दान करें।
वृश्चिक
व्यवसाय में सफल रहेंगे।ऑफिस में प्रसन्ता का वातावरण होगा। जॉब में अपने परफार्मेंस में सफलता से मन खुश रहेगा। बिजनेस को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। जॉब में आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा।पिता का आशीर्वाद लें। हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी 03 परिक्रमा करें। तिल का दान करें।
धनु
बिजनेस में अपने बेहतर कार्यों के लिए आप जाने जाते हैं लेकिन परिश्रम के हिसाब से सफल नहीं हो पा रहे हैं। हेल्थ को लेकर भी डिस्टर्ब रहेंगे। आत्मबल व कर्म के प्रति डेडिकेशन बना रहे। लव लाइफ बहुत ही सुंदर रहेगी। सायंकाल लांग ड्राइव पर जाएंगे।मूंग का दान करें।
मकर
जॉब में अकस्मात बड़ी सफलता को लेकर मन प्रसन्न रहेगा। स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट को छोटे छोटे हिस्सों में बांटकर क्रमबद्ध तरीके से साल्व करें। आप एक क्रिएटिव व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। मकान क्रय करने का विचार आएगा। वाणी पर नियंत्रण रखें।तिल व चावल का दान करें।
कुम्भ
जॉब में सफलता है। व्यवसाय में कार्यों की अधिकता से परेशान रह सकते हैं।किसी भी बिजनेस प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें।सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने वर्क को सही समय पर पूरा कर लेंगे।हेल्थ को लेकर परेशान रह सकते हैं।उच्चाधिकारियों के सहयोग को प्राप्त करने का प्रयास करें। स्वास्थ्य अब बहुत बेहतर हो सकता है।चने की दाल का दान करें।
मीन
जॉब में आशातीत सफलता है।व्यवसाय की बात अब सकारात्मक दिशा में पहुँचेगी। शिक्षा को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे । अब अध्ययन में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे। जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा। लव लाइफ अच्छी रहेगी। युवा प्यार के मामले में सफल रहेंगे । सुंदरकांड का पाठ करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें
मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क
Happy Birthday Rajinikanth: इस खास नक्षत्र में जन्मे हैं सुपरस्टार रजनीकांत, ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी और सरस्वती रहती हैं मेहरबान, जानिए इनकी खासियत
Mokshada Ekadashi 2024 Parana Time: मोक्षदा एकादशी का पारण कितने से कितने बजे तक किया जा सकता है
वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल
Aaj Ka Panchang 12 December 2024: पंचांग से जानिए मोक्षदा एकादशी के पारण का समय, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited