कुंभ राशिफल, 24 नवंबर 2022: ध्यान से उठाएं कोई भी कदम, जानें क्या कहता है कुंभ वालों का राशिफल

Kumbh Rashifal Today (Aquarius Horoscope Today), आज का कुंभ राशिफल 24 नवंबर 2022: काम में बदलाव से नुकसान का योग बन सकता है, इसलिए ध्यान से कोई भी फैसला करें।

कुंभ राशिफल, 24 नवंबर 2022: ध्यान से उठाएं कोई भी कदम, जानें क्या कहता है कुंभ वालों का राशिफल

Kumbh Rashifal Today (Aquarius Horoscope Today), आज का कुंभ राशिफल 24 नवंबर 2022: काम और कारोबार में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव हो सकते हैं जिसकी वजह से आप चिंतित हैं। बढ़ते हुए खर्चों का भी असर है की आपको पैसा जुटाना पड़ सकता है जिसकी वजह से आपकी परेशानियाँ बढ़ी हुई नजर आ रही हैं।

Horoscope Today, 24 November 2022: यहां पढ़ें आज का राशिफल

क्या करें – अपने खर्चों पर लगाम देने की जरूरत है क्योंकि आपकी आर्थिक स्तिथि ऐसी है जिसे आप संभाल सकते हैं पर अगर खर्चे बेकाबू हो जाएंगे तो कितनी भी अच्छी आर्थिक स्तिथि क्यों न हो उसमें भी कमी ही नजर आएगी, इसलिए आपको ज्यादा योजना बनानी होगी और खुद की गलतियों से भी बचना होगा।

क्या न करें – अपनों की अनुचित इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश बिल्कुल न करें, पर इस चीज का एक दूसरा पहलु भी है, किसी भी वजह से आप अपनी कोशिशों को कम न करें क्योंकि आपके अंदर एक अजीब सी अविश्वास की भावना है जिसके चलते आप अपने कदम पीछे हटा लेते हैं और इस समय वही ठीक नहीं है।

धन दौलत – अपनी आर्थिक स्तिथि को अपने खर्चों या नुकसान के संदर्भ में देखना होगा। सिर्फ ऐसा सोचकर तसल्ली कर लेना ठीक नहीं है की आपकी समृद्धि बरकरार है बल्कि किसी भी तरह का दबाव आपकी आर्थिक स्तिथि को कमजोर कर सकता है इसलिए आपको जागरूक बने रहने की जरूरत पड़ेगी।

काम और कारोबार – काम और कारोबार की स्तिथि इस रूप से बन रही है जिसमें आपको किसी बदलाव का सोचना पड़े और इस समय वही ठीक नहीं है। बदलाव से भी नुकसान का योग बन सकता है इसलिए आपको स्थिरता बनाए रखने की हर संभव कोशिश करनी पड़ेगी।

Horoscope Today, 24 November 2022: मेष | वृषभ | मिथुन | कर्क | सिंह | कन्या | तुला | वृश्चिक | धनु | मकर | कुंभ | मीन

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक कपूर author

दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्षों से ज्यादा का विशाल अनुभव है। दीपक कपूर बीते 25 ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited