IRCTC Chhath Puja Special Train: त्योहारों पर ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए IRCTC चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन, मिलेगी कंफर्म टिकट

IRCTC Puja Special Train on Chhath Puja, Diwali and Dussehra: भारत में त्योहारों के मौके पर हर साल ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। जिसको मद्देनजर रखते हुए IRCTC ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेनों की मदद से लोगों को कंफर्म टिकट दी जा सकेगी।

IRCTC Puja Special Train

त्योहारों के मौके IRCTC चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन

मुख्य बातें
  • त्योहारों पर भारी भीड़ को देखते हुए IRCTC पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
  • यह ट्रेन छठ पूजा के मौके पर भी दिल्ली से बिहार चलाई जाएगी।
  • IRCTC का प्रयास अधिक से अधिक लोगों को कंफर्म टिकट देना है।

IRCTC Chhath Puja Special Train: दशहरा, दिवाली व छठ पूजा (Chhath Puja 2022) आदि त्योहारों पर अक्सर ट्रेनों में भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है। बिहार और यूपी से शहरों में आकर बसे हुए लोग इस समय अपने घर वापस जाते हैं, लेकिन ट्रेन में भीड़ के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

त्योहारों के सीजन में ट्रेन की कंफर्म टिकट मिलना भी काफी मुश्किल होता है। इन्हीं सब परेशानियों का हल निकालने के लिए IRCTC ने इस बार पूजा स्पेशल ट्रेन (IRCTC Puja Special Train From Delhi to Bihar) चलाने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

अब छठ पूजा में आसानी से मिलेगी कंफर्म टिकट

छठ पूजा के मौके पर IRCTC हफ्ते में दो बार छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से दरभंगा और दिल्ली से पटना के बीच चलेगी। इससे बिहार के लोगों के साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। इन ट्रेनों के बारे में डिटेल जानकारी नीचे इस आर्टिकल में दी गई है। हालांकि किसी भी प्रकार की कंफ्यूजन होने पर आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन

बता दें कि छठ पूजा को मद्देनजर रखते हुए ट्रेन संख्या 05527/05528 को 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर बृहस्पतिवार और रविवार आनंद विहार से दरभंगा चलाया जाएगा। यह ट्रेन दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर यात्रियों को उतार देगी। जिसके बाद आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा के लिए ट्रेन 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर शुक्रवार और सोमवार को 3.30 बजे चलेगी और अगले दिन 3.45 बजे यात्रियों को दरभंगा उतारेगी।

IRCTC Puja Special Train: इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

यह ट्रेन जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, सीतापुर सिटी, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर रूकेगी।

आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन

पूजा स्पेशल ट्रेन के तहत एक और ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 03257/03258 भी 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर बृहस्पतिवार और रविवार को पटना से रात 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन 3.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर यात्रियों को उतारेगी। वहीं 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच चलाई जाएगी। यह हर शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे पटना यात्रियों को उतारेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited