तीज पर चाहिए ऐश्वर्या वाला दमकता रूप तो कच्चे दूध में मिलाकर लगाएं ये दो चीजें, पति कहेंगे रूप की रानी

हरियाली तीज 19 अगस्‍त को मनाई जाएगी। इसे लेकर सुहागन महिलाएं काफी तैयारी कर रही होंगी। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं। हर औरत की ख्वाहिश होती है कि वो किसी भी फेस्टिवल पर खूबसूरत दिखे। ऐसे में तीज पर कई महिलाएं खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कई तरह के नुस्खे अपना रही होंगी।

Aishwarya rai beauty secret

Aishwarya rai beauty secret

हरियाली तीज 19 अगस्‍त को मनाई जाएगी। इसे लेकर सुहागन महिलाएं काफी तैयारी कर रही होंगी। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं। हर औरत की ख्वाहिश होती है कि वो किसी भी फेस्टिवल पर खूबसूरत दिखे। ऐसे में तीज पर कई महिलाएं खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कई तरह के नुस्खे अपना रही होंगी। ऐश्वर्या राय की तरह ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महिलाएं कई तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं। हालांकि हर बार मन चाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप भी ऐश्वर्या वाला दमकता रूप पाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के स्किन केयर रूटीन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। उनकी खूबसरती का हर कोई दीवाना है। महिलाएं ऐश्वर्या की तरह दमकती त्वचा पाना चाहती हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐश्वर्या की दमकती त्वचा का राज बताने जा रहे हैं। एक्ट्रेस की स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर आप भी एक्ट्रेस की तरह दमकता रूप पा सकती हैं। ऐश्वर्या राय के ब्यूटी सीक्रेट्स की बात करें तो एक्ट्रेस स्किन की देखभाल के लिए फ्राइड फूड, जंक फूड, पैकेज्ड फूड, अल्कोहल और स्मोकिंग से दूर रहती हैं। त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस विटामिन, मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन करती हैं। वहीं स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए ऐश खूब पानी भी पीती हैं।

ऐश्वर्या राय का स्किन केयर रूटीन

ऐश्वर्या इस उम्र में भी स्किन का बेहद खास ख्याल रखती हैं। एक्ट्रेस अपने चेहरे पर बेसन, हल्दी और दूध से बना उबटन लगाती हैं। इसके अलावा अपने चेहरे को मॉइस्चराइज करने के लिए योगर्ट और खीरे के मास्क लगाती हैं। वहीं मेकअप की बात करें तो ऐश्वर्या टोन्ड डाउन मेकअप करना पसंद करती हैं। स्किन के हिसाब से वो पिंक, पीच और ब्राउन लिप कलर का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी ऐश की तरह की दमकती और ग्लोइंग त्वचा पाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited