मेरी नानी के नुस्खे: बालों के लिए घर पर बनाएं ये खास पानी, एक हफ्ते में लहराएंगी जुल्फें, चोटी दिखेगी एकदम मोटी

बालों की देखभाल के लिए लोग कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि बालों की देखभाल के लिए आंवला रीठा शिकाकाई बेहद कारगर है। यहां जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका।

amla reetha shikakai shampoo

amla reetha shikakai shampoo

बालों से जुड़ी समस्याओं से हर कोई परेशान है। कुछ लोग हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं तो कुछ लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं। बालों का सफेद होना और हेयरफॉल का प्रमुख कारण खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान है। हेयर प्रॉब्लम्स से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बावजूद इसके इन प्रॉब्लम्स से छुटकारा नहीं मिल पाता है। बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में केमिकल होने की वजह से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में आप हेयर केयर के लिए नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों की देखभाल के लिए आप घर पर ही आंवला रीठा शिकाकाई शैंपू तैयार कर सकते हैं। आंवला रीठा शिकाकाई बालों में नई जान डालने का काम करती है। ऐसे में आज जानेंगे कि घर पर कैसे आंवला रीठा शिकाकाई शैंपू को तैयार कर सकते हैं।

आंवला रीठा शिकाकाई का शैंपू कैसे बनाएं-How to make amla reetha shikakai shampoo

घर पर आंवला रीठा शिकाकाई का शैंपू तैयार करने के लिए आंवला रीठा शिकाकाई को हल्का सा भून लें। फिर इसे दरदरा करके पीस लें। लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आप इसे किसी डब्बे में रख सकते हैं। जब भी इसका इस्तेमाल करना हो तो गुनगुने पानी में इस पाउडर को मिलाकर एक घंटे के लिए रखें और फिर इससे बाल धोएं।

आंवला रीठा शिकाकाई शैंपू लगाने के फायदे- Amla reetha shikakai shampoo benefits

आंवला रीठा शिकाकाई शैंपू लगाने से बालों को कई तरह के फायदे मिलते हैं। प्रोटीन से भरपूर आंवला रीठा शिकाकाई बालों को जड़ से मजबूत बनाने के साथ इसे अंदर से पोषण देता है। आंवला विटामिन सी और आयरन से भरपूर होता है जो बालों को काला और घना बनाने में मददगार है। वहीं शिकाकाई स्कैल्प की सफाई करता है और बालों को अंदर से मजबूत बनाता है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से दो मुंहे बालों से छुटकारा मिल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited