Sarkari Naukri 2023: दिल्ली के इस विभाग में आई सरकारी नौकरी, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी
Delhi Cantonment Board Recruitment Sarkari Naukri 2023: क्या आप भी शिक्षण क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, यदि हां तो दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड में असिस्टेंट टीचर की जरूरत है। नियुक्त होने वाले आवेदकों को एक लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी मिल सकती है।
दिल्ली के इस विभाग में आई सरकारी नौकरी, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी
Delhi Cantonment Board Recruitment
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 2023 भर्ती अभियान के जरिये 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार केवल इस वेबसाइट delhi.cantt.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यदि आप नोटिफिकेशन चेक करना चाहते हैं, तो इसी वेबसाइट पर जाएं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। खास बात यह भी है, इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को लंबे चैड़े चयन प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।
कब से शुरू होगी पंजीकरण प्रक्रिया
दिल्ली छावनी बोर्ड की आधिकारिक साइट पर आज यानी 22 फरवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है और 17 मार्च, 2023 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
यह भर्ती अभियान संगठन में सहायक शिक्षक के 40 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार यहां से पात्रता चेक करें
Check here for Detail Notification
पात्रता मापदंड
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी पास होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
आयु सीमा
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत 21 से 30 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य व ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है। दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड में असिस्टेंट टीचर बनने के लिए लिखित परीक्षा पास करने की जरूरत होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited