Haldwani Violence News: हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली में दबोचा
Haldwani violence Mastermind Abdul Malik Arrested (हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार): उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी निलेश भारने ने बताया कि अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के बाद से वह फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में कई टीमें लगाई गई थीं।
हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Haldwani violence mastermind Abdul Malik Arrested: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी निलेश भारने ने बताया कि अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के बाद से वह फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में कई टीमें लगाई गई थीं। बता दें, उत्तराखंड पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।
बता दें, हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक ने हल्द्वानी के सेशल कोर्ट में अग्रित जमानत याचिका भी दाखिल कर रखी है, जिस पर 27 फरवरी को सुनवाई होगी। हालांकि, इससे पहले ही उत्तराखंड पुलिस ने उसे गिफृतार कर लिया है। उधर, मलिक के वकील का कहना है कि हिंसा से उनका कोई लेना-देना नहीं है। जब हिंसा भड़की तो मलिक उससे तीन-चार दिन पहले से ही शहर में नहीं थे।
हल्द्वानी हिंसा : 8 फरवरी को भड़की थी हिंसा
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हिंसा उस समय भड़क उठी, जब हल्द्वानी नगर निगम की टीम एक अवैध संरचना को गिराने के लिए पहुंची थी। यह संरचना मलिक के कब्जे में थी। इसके हटाने के दौरान शहर में हिंसा भड़क गई और भीड़ ने नगर निगम की टीम पर हमला बोल दिया। इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसमें कई पुलिसकर्मी व मीडिया के लोग भी शामिल थी। इस दौरान एक पुलिस स्टेशन में आग लगाने की भी घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में हल्द्वानी नगर निगम ने अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकार संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 2.24 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा, नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
लोकसभा में क्या कुछ होने वाला है बड़ा? 13-14 दिसंबर के लिए BJP और कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited