Turkey में 'तबाही' के बाद जज्बाती हुए PM मोदी, याद आया भुज हादसा; जानें- आपदा के वक्त क्यों कहते हैं कि न यूज करें फोन

दरअसल, तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण मंगलवार (सात फरवरी, 2023) दोपहर तक 4600 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों को आशंका है कि सोमवार भोर से पहले आए भूकंप और बाद के झटकों से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है।

pm narendra modi on turkey earthquake

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (एपी/आईएएनएस)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

तुर्की में भूकंप के जोरदार झटकों के बाद मची तबाही को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। मंगलवार (सात फरवरी, 2023) को वह इस मसले पर जज्बाती हो गए और उन्हें साल 2001 में गुजरात के भुज में आए भूकंप के बाद के भयावह हालात की याद आ गई। सुबह बीजेपी की संसदीय बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि वह समझ सकते हैं कि तुर्की फिलहाल इस समय किस स्थिति से जूझ रहा है।

दरअसल, साल 2001 में गुजरात के कच्छ जिला में भुज में भूकंप के भीषण झटके आए थे, जिसमें 20 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी और लगभग डेढ़ लाख लोग जख्मी हुए थे। हजारों लोग उस भूकंप की घटना के चलते बेघर हो गए थे।

तुर्की समेत चार मुल्कों में झटकों से कांपी धरती, 4600 की मौततुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण मंगलवार दोपहर तक 4600 लोगों की मौत हो चुकी थी। अधिकारियों को आशंका है कि सोमवार भोर से पहले आए भूकंप और बाद के झटकों से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचावकर्मी मंगलवार को भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे रहे।

आपदा के लिहाज से क्यों कहा जाता है कि न यूज करें फोन?दरअसल, तुर्की के इंटीरियर डिसास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसिडेंसी एएफएडी की ओर से अपील की गई थी कि वह जटिल परिस्थितियों को छोड़कर सामान्यतः फोन कॉल करने से बचें। अगर कॉल करें भी तो वे उन्हें छोटा रखें, जबकि इस दौरान एसएमएस और इंटरनेट आधारित मैसेज का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। आइए, जानते हैं कि ऐसा क्यों किया गयाः

  • टेक्स्ट मैसेज बेहद प्रैक्टिकल विकल्प हैं
  • पब्लिक सेफ्टी को बढ़ावा मिलता है
  • कॉलिंग टेक्स्ट मैसेज के मुकाबले अधिक बैट्री खाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited