Top News Today, 24 May 2023: नए संसद भवन समारोह को लेकर नेताओं के बिगड़े बोल, गर्माया दिल्ली ट्रांसफर पोस्टिंग मामला; आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

Top News Today, 24 May 2023: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में डांगडुरु बांध स्थल पर एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं 'अनुपमा' फेम नितेश पांडे का हुआ निधन, 51 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।Top News Today 24 may 2023 in Hindi Get All The Latest News of Today

Updated May 24, 2023 | 06:09 PM IST

News@7 PM on 24 May 2023

आज की बड़ी और अहम खबरें

Top News Today, 24 May 2023: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाया है। इसके खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं से मिलकर समर्थन मांग रहे हैं। शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने वालों पर होगी कार्रवाई, DCW चीफ का बयान, पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों नहीं कराया जाना और समारोह में भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है।
दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाया है। इसके खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं से मिलकर समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद बुधवार को मुंबई पहुंचे और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में डांगडुरु बांध स्थल पर एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में भर्ती कराया गया है।
IPL 2023 में शुभमन गिल (Shubman Gill) सुर्खियों में बने हुए हैं, युवा ओपनर शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल-2023 (IPL 2023) के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हरा दिया, आरसीबी के प्लेऑफ की रेस से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने शुभमन गिल के साथ साथ उनकी बहन को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया, बताते हैं कि इसमें खुद को आरसीबी और टीम के पूर्व कैप्टन कोहली का फैंस बताने वाले लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं।
दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही गो फर्स्ट (Go First) का प्लान फिर से अपनी उड़ाने शुरू करने का है। मगर एयरलाइन (Airline) के सामने एक नई चुनौती आ गई है। दरअसल एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने कहा है कि एयरलाइन की फिर से उड़ानें शुरू करने से पहले वह इसकी तैयारियों का ऑडिट करेगी। फाइनेंशियल संकट में फंसी गो फर्स्ट ने 3 मई से फ्लाइट उड़ाना बंद कर दिया और दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर दिया है,
ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की खूब धूम मची है। सिडनी के एरिना स्टेडियम में उनका भाषण सुनने हजारों भारतीय पहुंचे। इन भारतीयों की मौजूदगी से माहौल पूरी तरह भारतमय हो गया। भारतीय प्रवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने और उनसे मिलने के लिए बेहद उत्साहित थे। पीएम मोदी 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। देश में प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
टीवी एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey Death) का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर ने हार्ट अटैक के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया है। टीवी सीरियल'अनुपमा' में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितिश पांडे के निधन से पूरी इंडस्ट्री शो में है। आज सुबह ही टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर सामने आई थी, इसको कुछ समय ही हुआ था कि अब एक और बुरी खबर सामने आ गई है।
आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच अंतिम चरण पर है। मौजूदा सीजन में बुधवार को एलिमिनेट मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने से पहले एक और मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited