जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में जा गिरा वाहन, 7 की मौत

किश्तवाड़ जिले में बुधवार सुबह एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई।

Updated May 24, 2023 | 12:21 PM IST

Road Accident kishtwar

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दर्दनाक हादसा

Kishtwad Road Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में डांगडुरु बांध स्थल पर एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में भर्ती कराया गया है।

सात लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को सुबह बिजली परियोजना के कर्मियों को ले जा रहे एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। यह हादसा दच्चन इलाके में डांगदुरु बिजली परियोजना स्थल के पास सुबह 8 बजकर 35 मिनट के आसपास हुआ। किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव के मुताबिक, यह हादसा क्षेत्र में भारी बारिश के बीच हुआ।
किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि बचावकर्मी और स्थानीय लोग दोनों घायलों को तत्काल पास के एक अस्पताल ले गए। पुलिस के अनुसार, एक तेज मोड़ से गुजरते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह कई सौ फुट नीचे गहरी खाई में जा गिरा।

वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

अधिकारियों ने बताया कि खाई में गिरने के कारण वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार छह लोगों की मौत पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने ट्वीट किया, किश्तवाड़ के उपायुक्त डॉ. देवांश यादव से डांगदुरु परियोजना स्थल पर हुई सड़क दुर्घटना के बारे में बात की। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। जरूरत के हिसाब से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
(भाषा इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited