Top News Today, 20 May 2023: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने ली शपथ, मिले PM Modi और Volodymyr Zelensky; आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें
Top News Today, 20 May 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। जंग शुरू होने के बाद यह पहली बार है, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच यह मुलाकात हो रही है। दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की।
Top News Today, 20 May 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धारमैया ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर सिख विरोधी दंगों के एक मामले में फिर से मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। सीबीआई ने पुल बंगश मामले में जगदीश टाइटलर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। जापान के हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल अमेरिका समेत में दुनिया के शक्तिशाली देशों के बीच पीएम मोदी का जलवा देखने लायक है, पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धारमैया ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। कांतीरवा स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम में विपक्ष के कई नेताओं ने भी शिरकत की। इसमें महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला, नीतीश कुमार, शरद पवार जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस दौरान मौजूद रहे। कर्नाटक के राज्यपाल ने आठ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई।
रूस-यूक्रेन जंग को शुरू हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है। दोनों ओर से भयानक ताबही हुई। दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी इसका गंभीर असर पड़ा है, इसके बावजूद यह जंग कहां जाकर खत्म होगी? इस सवाल का अब तक हल नहीं मिल पाया है। यूरोप में छिड़ी इस जंग को लेकर दुनिया लगभग दो धड़ों में बंट चुकी है। एक तरफ कई पश्चिमी देश खुलकर यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कई देश रूस के पाले में खड़े हैं।
कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर सिख विरोधी दंगों के एक मामले में फिर से मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। सीबीआई ने पुल बंगश मामले में जगदीश टाइटलर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।
दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की। संवैधानिक पीठ के फैसले पर फिर से विचार की गुहार लगाई। 11 मई के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है। संवैधानिक पीठ ने दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को दिया था। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के फैसले के बाद कल ही केंद्र सरकार एक अध्यादेश भी लेकर आई है।
जापान के हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल अमेरिका समेत में दुनिया के शक्तिशाली देशों के बीच पीएम मोदी का जलवा देखने लायक है। पीएम मोदी मीटिंग हॉल में बैठ हुए थे उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हॉल में आए और पीएम मोदी देखते ही चलकर उनके पास आए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इस आप पीएम मोदी की शक्ति का एहसास करते हैं। दुनिया के ताकतवर देश के राष्ट्रपति खुद पीएम मोदी से मिलने आए। बाइडेन के आने के बाद पीएम मोदी अपनी सीट से खड़े हो गए और उनसे गले मिले।
पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने शनिवार को कहा कि 2000 रुपये का नोट वापस लिया जाना ‘बहुत बड़ी घटना’ नहीं है और इससे अर्थव्यवस्था या मौद्रिक नीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 2000 रुपये के नोट को 2016 में विमुद्रीकरण के समय ‘आकस्मिक कारणों’ से मुद्रा की अस्थाई कमी को दूर करने के लिए लाया गया था। गर्ग ने कहा कि पिछले 5-6 सालों में डिजिटल भुगतान में भारी बढ़ोतरी के बाद 2000 रुपये का नोट (जो वास्तव में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों के स्थान पर लाया गया था) वापस लेने से करेंसी फ्लो प्रभावित नहीं होगा और इसलिए मौद्रिक नीति पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सैफ अली खान और अमृता अरोड़ा के बेटे इब्राहिम अली खान के डेब्यू का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इब्राहिम पिछले दिनों करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बतौर असिस्टेंट काम कर रहे थे। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। सारा अली खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि है उनका भाई इब्राहिम जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाला है।
आईपीएल के 16वें सीजन के 67वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। यह दोनों टीमों का आखिरी लीग मुकाबला है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में चेन्नई ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया।