Bharat Jodo Nyay Yatra: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गरजे राहुल गांधी, बोले- भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं; लगे योगी-मोदी के नारे
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय उत्तर प्रदेश से गुजर रही है। शनिवार को यात्रा वाराणसी से गुजरी जहां राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
आज यूपी के वाराणसी से गुजर रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यूपी के वाराणसी (Varanasi) से गुजर रही है. वाराणसी पीएम मोदी (PM Modi) का संसदीय क्षेत्र है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul GAndhi) ने जब जनसभा को संबोधित किया तो लोगों ने मोदी-योगी के नारे लगाए। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने 4000 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की। यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं। उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई। भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं। देश तभी मजबूत होता है, जब सभी एकजुट होकर काम करते हैं।
कांग्रेस नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि पूरी यात्रा के दौरान मैंने कभी नफरत नहीं देखी। यहां तक कि बीजेपी और आरएसएस के लोग भी यात्रा में आए और जैसे ही हमारे पास आए हमसे अच्छे से बात की। यह देश तभी मजबूत होता है जब हम साथ मिलकर काम करते हैं। देश को एक साथ लाना ही देश के प्रति सच्ची भक्ति है। इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक विचारधारा- भाई को भाई से लड़ाती है और आपकी जेब से पैसा निकालकर चुनिंदा अरबपतियों को दे देती है। दूसरी विचारधारा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है और आपका हक आपको वापस लौटाती है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वाराणसी के सर्व सेवा संघ के सामने रुककर लोगों से बात भी की।
इस बारे में कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया, बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बने इस सर्व सेवा संघ को दमन और तानाशाही के मद में अंधी हो चुकी बीजेपी सरकार के नफरती बुल्डोजर ने यहां भी रौंदा, दुर्लभ तस्वीरों और किताबों को बाहर फेंका गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
पूजा स्थल अधिनियम 1991 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार से जवाब मिलने के बाद ही करेंगे सुनवाई, नई याचिकाएं मंजूर नहीं
इसरो को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
बीजेपी ने उठाया सोरोस-कांग्रेस संबंधों का मुद्दा तो विपक्षी सांसदों ने किया जोरदार हंगामा, लोसकभा में दिखा फिर वही नजारा
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव बिल को मिल गई कैबिनेट से मंजूरी, अब संसद में होगा पेश- सूत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited