लोकसभा में PM की स्पीच में तय वक्त से हुई एक घंटे की देरी, कांग्रेस नेत्री ने पूछा- कहां हैं मोदी, डर गए क्या?
दरअसल, संसद के निचले सदन लोकसभा में पीएम मोदी का भाषण प्रस्तावित समय के हिसाब से 10 अगस्त की शाम करीब चार बजे होना था। वक्त को लेकर यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दी गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)
अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार (10 अगस्त, 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा में स्पीच में तय वक्त से देरी हो गई। आधे घंटे से अधिक की देरी को लेकर कांग्रेस ने सीधे पीएम को घेरा और सवाल उठाया कि क्या वह डर गए। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर उन्होंने ट्वीट कर प्रश्न पूछा, "शाम के चार तो बज गए...पीएम कहां हैं? वह डर गए क्या?"
मोदी के भाषण से तय हो सकता है 2024 का नैरेटिव, जानिए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब में क्या कहा?
श्रीनेत के तीखे जुबानी हमले यही नहीं रुके। उन्होंने आगे ट्वीट में मोदी की विभिन्न मुद्राओं और हाव-भाव से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया और उसे कैप्शन दिया, "बामुलाहिज़ा होशियार!" फिर अगले ट्वीट में लिखा- सुना है कि वह (मोदी) टेलीप्रोम्प्टर ढूंढ रहे हैं…।
इस समय पर होना था भाषणदरअसल, संसद के निचले सदन लोकसभा में पीएम मोदी का भाषण प्रस्तावित समय के हिसाब से 10 अगस्त की शाम करीब चार बजे होना था। वक्त को लेकर यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दी गई थी।
स्पीच में क्यों हुई देरी?चूंकि, सदन में अपनी बात रखने के लिए कुछ और कुछ वक्ता/सदस्य थे। उन्हें बोलने के लिए टाइम दिया गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि हर पार्टी को बोलने के लिए टाइम अलॉट किया जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ वक्ताओं के भाषणों के चलते पीएम मोदी के भाषण में प्रस्तावित समय से देरी हुई।
कहां से आया यह प्रस्ताव? जानिएवैसे, मोदी सरकार के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस के गौरव गोगोई ने आठ अगस्त, 2023 को निचले सदन में पेश किया था। उन्होंने कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ मणिपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इसलिए लेकर आया है क्योंकि राज्य न्याय की मांग कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी अब तक मणिपुर क्यों नहीं गए? (पीटीआई इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
कांस्टेबल की मदद से पुलिस हिरासत से भागा गोवा में जमीन हड़पने के मामलों का आरोपी, विपक्ष ने सरकार पर उठाया सवाल
दिल्ली की महिलाओं के लिए कब शुरू हो रही है प्रतिमाह 1,000 रुपये देने की योजना? CM आतिशी ने किया ये ऐलान
अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद क्यों जेल में गुजारनी पड़ी रात? समझिए वजह
आज की ताजा खबर Live 14 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: हाईकोर्ट से राहत मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन को जेल में गुजारनी पड़ी रात, महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में रिजिजू की टिप्पणी पर आईपीयू को लिखा पत्र; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited