आज राज्यसभा में जवाब देंगे प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा की तरह उच्च सदन में भी निशाने पर रहेगा विपक्ष?

PM Modi to reply in Rajya Sabha : पीएम मोदी ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि उनके पास करोड़ों भारतीयों का 'सुरक्षा कवच' है जिसे विपक्ष के झूठे आरोप भेद नहीं सकते। साथ ही उन्होंने 2014 के बाद देश की तरक्की एवं उपलब्धियां गिनाईं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया भारत को एक अवसर के रूप में देख रही है और 2030 का दशक भारत का होने जा रहा है।

PM Modi to reply in Rajya Sabha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। उच्च सदन में पीएम का यह संबोधन दिन के करीब दो बजे होगा। बुधवार को पीएम ने लोकसभा में जवाब दिया। अपने जवाब में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि उनके पास करोड़ों भारतीयों का 'सुरक्षा कवच' है जिसे विपक्ष के झूठे आरोप भेद नहीं सकते। साथ ही उन्होंने 2014 के बाद देश की तरक्की एवं उपलब्धियां गिनाईं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया भारत को एक अवसर के रूप में देख रही है और 2030 का दशक भारत का होने जा रहा है।

बुधवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर जवाब प्रधानमंत्री कल दो बजे देंगे। राज्यसभा में बुधवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पूरी हो गई। बता दें कि बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया।

यूपीए के घोटालों का जिक्र किया

लोकसभा में पीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के 2004 से 2014 तक का काल आजादी के इतिहास में सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा है और संप्रग सरकार के इन दस साल के कार्यकाल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोने में भारत के लोग असुरक्षित महसूस करते थे। मोदी ने 2जी, सीडब्ल्यूजी और अन्य घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि इन दस साल में वैश्विक मंचों पर भारत की साख इतनी कमजोर हो गयी थी कि दुनिया उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी।

नाम लिए बगैर राहुल पर कसा तंज

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा कि जो अहंकार में डूबे रहते हैं, उनको लगता है कि मोदी को गाली देकर ही हमारा रास्ता निकलेगा और गलत आरोप लगा कर ही आगे बढ़ पाएंगे। प्रधानमंत्री के जवाब के दौरान सदन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। कांग्रेस का नाम लिये बिना उसके घटते जनाधार पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध कवि दुष्यंत की पंक्तियां पढ़ीं, ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं...।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited