क्या सच में कंगाल Pakistan की मदद करेंगे ? पूर्व RAW चीफ का बड़ा दावा, देखें Video

Former RAW chief Amarjit Singh Dulat: पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को संकट से बचा सकते हैं, पूर्व रॉ प्रमुख का बड़ा बयान सामने आया है, जानें इस बयान के क्या हैं मायने और इसका अर्थ

Pakistan Economic Crisis

पूर्व रॉ प्रमुख का बड़ा बयान सामने आया है

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में इस वक्त राजनीतिक अस्थिरता के साथ-साथ आर्थिक संकट भी गहराता जा रहा है।

गौर हो कि भारत के इस पड़ोसी मुल्क में खाने पीने की चीजों का दाम आसमान छू रहा है जिससे वहां की अवाम खासी त्रस्त है और इस बीच वहां की जनता पीएम मोदी की खुलेआम तारीफ कर रहे हैं।

वहीं इस घटनाक्रम के बीच रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत (Amarjit Singh Dulat) को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक संकट के बीच पड़ोसी राज्य को बचाव कर सकते हैं, दुलत को लगता है कि पीएम मोदी इस साल के अंत में पाकिस्तान की ओर कुछ कदम बढ़ा सकते हैं।

रॉ के पूर्व निदेशक अमरजीत सिंह दुलत ने PTI को दिए एक इंटरव्यू में ये कहा कि पाकिस्तान से बात करने के लिए हर समय सबसे अच्छा समय होता है, उन्होंने कहा, 'हमें अपने पड़ोसियों को व्यस्त रखने की जरूरत है।'

गौर हो कि पाकिस्तान में हाल के दिनों में हुए आतंकी हमलों के कारण शरीफ सरकार चिंतित दिख रही है। हाल के दिनों में टीटीपी ने कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है, जिसमें सैनिक, सिपाही से लेकर आम आदमी तक मारे गए हैं।

'परमाणु शक्ति संपन्न देश को भीख मांगनी पड़ रही है'

वहीं पिछले महीने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि यह शर्म की बात है कि परमाणु शक्ति संपन्न देश को भीख मांगनी पड़ रही है और आर्थिक मदद लेनी पड़ रही है, उन्होंने यह भी कहा कि मित्र देशों से अधिक ऋण मांगना उनके लिए शर्मनाक था।

कंगाल हो चुका है पाकिस्तान

पाकिस्तान वर्तमान में अपनी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष कर रहा है। वहां आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच पाकिस्तान में आंतरिक सुरक्षा ने भी चिंता बढ़ा दी है। शहबाज शरीफ ने देश के मौजूदा हालात को लेकर एक बड़ी चिंता जताई है। उन्होंने कहा, 'अगर हम अपनी आंतरिक समस्याओं को ठीक नहीं करेंगे, तो कोई भी हमारी मदद नहीं करेगा'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited