बदहाल पाकिस्तान पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर, जिस देश की बुनियाद ही आतंकवाद हो...
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने पुणे में एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के बारे में कहा कि उन्हें खुद अपनी राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक समस्याओं से बाहर आना होगा।
डॉ एस जयशंकर, विदेश मंत्री
इस समय पाकिस्तान अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। एक तरफ लोग महंगाई से परेशान तो दूसरी तरफ आयात करने के लिए विदेशी मुद्रा की कमी है। आईएमएफ मदद करने से पहले तरह तरह की शर्तों को लगा रहा है। हाल ही में शहबाज शरीफ सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी की है और उसकी वजह से रोजमर्रा की कीमतों में और इजाफा हुआ है। पाकिस्तान की जनता का कहना है कि उनके देश में भी नरेंद्र मोदी की जरूरत है। इन सबके बीच विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि किसी भी देश में खासतौर से अगर पड़ोसी मुल्क में आर्थिक संकट हो तो उस तरह के हालात किसी के लिए भी ठीक नहीं है।
पाकिस्तान को खरी खरी
डॉ एस जयशकंर ने कहा कि अगर किसी देश का बुनियादी उद्योग ही आतंकवाद हो तो वो मुश्किल हालात से बाहर नहीं निकल सकता। पुणे में एशिया इकनॉमिक संवाद के वार्षिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि आप सिर्फ दूसरों को परेशान कर, अस्थिर कर खुद का विकास नहीं कर सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच इस खास रिश्ते में यह बुनियादी विषय है जिसे हम ना तो नकार सकते हैं और ना ही नकारना चाहिए। किसी भी देश के उसके अपने राजनीतिक मसले को खुद सुलझाना चाहिए। इसके साथ ही सामाजिक दिक्कतों को भी सुलझाना चाहिए।
क्यों चर्चा में है पाकिस्तान- पाकिस्तान में महंगाई चरम पर
- आयात के लिए विदेशी मुद्रा की कमी
- पेट्रोल और डीजल की कीमत 300 रुपए के करीब
- आईएमएफ ने कड़ी शर्तें लगाईं
- लोग बोले अगर पीएम मोदी होते तो राहत मिलती
एशिया अब हो चुका है ग्लोबल
21 वीं सदी में एशिया की भूमिका के बारे में कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि दुनिया एशियाई मुल्कों की तरफ नहीं देख रही। एशिया इसलिए आगे बढ़ रहा है क्योंकि हम ग्लोबल हो चुके हैं। हमें सिर्फ इस विचार पर काम नहीं करना चाहिए। इस तरह से संवाद गुमराह करने वाले होते हैं, वास्तव में इसके पीछे महत्वपूर्ण रणनीतिक मकसद है। अगर उन्हें तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने के लिए कहा जाए तो वो पड़ोसी देशों के बारे में बात करना चाहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
'राज्यसभा में व्यवधान की सबसे बड़ी बाधा चेयरमैन खुद हैं', अविश्वास प्रस्ताव पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
99% शादी में होती है पुरुषों की गलती...' इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत
'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited