Rashtravad: गुजरात में पीएम मोदी का शंखनाद, टिक पाएंगे राहुल-केजरीवाल?
Gujarat Election में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की उम्मीद कर रही आम आदमी पार्टी पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए PM Modi ने भावनगर में कहा, 'हमारे लिए सत्ता लोगों की सेवा करने का एक साधन है, हमने प्रचार पर भारी पैसा खर्च किए बिना विकास किया है।'
आज बात पीएम मोदी के गुजरात दौरे की ....क्या चुनाव के ऐलान से पहले ही गुजरात का माहौल फुल ऑन चुनावी हो गया है प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दौरे पर हैं लेकिन सवाल आज की तारीख का ये है कि मोदी तो गुजरात में हैं लेकिन अबकी बार विधानसभा चुनाव में गुजरात के दिल में कौन है क्या केजरीवाल और राहुल गांधी गुजरात में मोदी को टक्कर दे पाएंगे या फिर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस दौरे से गुजरात में जीत का पूरा माहौल बना दिया है।
अपने दो दिन के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में कई विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं आज प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत में 3400 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी उसके बाद भावनगर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।पीएम मोदी ने भव्य रोड शो भी किया, सात बजे प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन की घोषणा करेंगे।मोदी रात करीब 9 बजे अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में गुजरात सरकार के नवरात्रि उत्सव में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार को गांधीनगर और मुंबई सेंट्रल के बीच पहली 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' को हरी झंडी दिखाएंगे। अहमदाबाद मेट्रो परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे।
संबंधित खबरें
एक तरफ पीएम मोदी गुजरात चुनाव से पहले विकास योजनाओं की बौछार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पंजाब जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल की नजर गुजरात पर है केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैंताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में फ्री वाली पॉलिटिक्स का भी दांव खेला है
चुनावी रैली में केजरीवाल अब तक गुजरात में कई वादों की बरसात कर चुके हैं फ्री बिजली से लेकर मोहल्ला क्लीनिक की बात कर केजरीवाल गुजरात की जनता को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सवाल है कि क्या मोदी के गढ़ में केजरीवाल बीजेपी को टक्कर दे पाएंगे दोनों ही पार्टियां अपने अपने जीत का दावा कर रही है इस साल के अंत में गुजरात में चुनाव होने हैं लेकिन चुनाव के ऐलान से पहले ही आरोप - प्रत्यारोप का दौर भी जारी है लेकिन गुजरात के दिल में कौन है ये बड़ा सवाल है
ऐसे में आज के सवाल हैं-गुजरात में मोदी.. गुजरात के दिल में कौन?
'विकास' Vs 'रेवड़ी' किसका मॉडल चलेगा ?
गुजरात की जीत 'सील' 2024 की 'डील' ?
मोदी का शंखनाद...टिक पाएंगे राहुल- केजरीवाल ?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited