पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी- Delhi Mumbai Expressway का उद्घाटन कर बोले PM मोदी

Delhi Mumbai Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार दोपहर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के एक हिस्से का उद्घाटन किया। एक्सप्रेस वे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। पीएम मोदी ने इस दौरान एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया।

Delhi Mumbai Expressway: पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को राजस्थान में दौसा से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया। इस खंड के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली से जयपुर तक की यात्रा पांच की जगह लगभग तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी।

क्या कहा पीएम ने

इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। पीएम ने कहा- "दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और Western Dedicated Freight Corridor, ये राजस्थान की, देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं। ये प्रोजेक्ट्स, आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाले हैं। इस आधुनिक कनेक्टिविटी का लाभ सरिस्का टाइगर रिजर्व, केवलादेव और रणथम्भोर नेशनल पार्क, जयपुर, अजमेर जैसे अनेक पर्यटक स्थलों को भी होगा। देश और विदेश के पर्यटकों के लिए राजस्थान पहले ही आकर्षक रहा है, अब इसका आकर्षण और बढ़ जाएगा।"

सरकार की उपलब्धि

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है। उन्होंने कहा- "बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है। जब ऐसी आधुनिक सड़कें, आधुनिक रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, मेट्रो और एयरपोर्ट बनते हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है।"

कई और परियोजनाओं का शुभारंभ

पीएम मोदी ने दौसा से ₹18,100 करोड़ से अधिक की सड़क विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने 5,940 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली 247 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किलोमीटर की लंबाई के साथ भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। यह दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी को 12 प्रतिशत घटाकर 1,424 किमी से 1,242 किमी कर देगा, जबकि यात्रा के समय में वर्तमान 24 घंटे से 12 घंटे तक 50 प्रतिशत की कमी आएगी। एक्सप्रेसवे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited