विपक्ष की एकता को झटका! पुणें में एक मंच पर साथ आए PM मोदी और पवार

PM Modi News : प्रधानमंत्री को लोकमान्यत तिलक नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि तिलक सम्मान मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यह अवार्ड वह देशवासियों को समर्पित करते हैं। मंच पर पहुंचते ही पीएम वहां पहले से मौजूद शरद पवार से जाकर मिले।

PM Modi News : पुणे में मंगलवार को एक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राकांपा नेता शरद पवार एक साथ नजर आए। मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी के खिलाफ मुखर और विपक्षी एकता की मुहिम बढ़ाने वाले राजनीतिक दलों के लिए पीएम और शरद पवार की यह मुलाकात एक झटके की तरह है। बता दें कि प्रधानमंत्री को लोकमान्यत तिलक नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि तिलक सम्मान मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यह अवार्ड वह देशवासियों को समर्पित करते हैं।

दोनों नेताओं की मुलाकात में दिखी गर्मजोशी

मंच पर पहुंचते ही पीएम वहां पहले से मौजूद शरद पवार से जाकर मिले। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी देखने को मिली। पीएम ने उनसे हाथ मिलाया और कुछ बातें कीं। मंच पर पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे सहित अन्य नेता भी मौजूद थे। अवार्ड से सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि तिलक सम्मान मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। पुरस्कार मिलने से जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। यह सम्मान वह देशवासियों को समर्पित करते हैं। पीएम ने कहा कि लोकमान्य तिलक स्वतंत्रता आंदोलन के 'तिलक' थे।

तिलक अवार्ड से सम्मानित हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री को उनके ‘सर्वोच्च नेतृत्व’और ‘नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने’के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पवार ने मोदी के साथ मंच साझा न करने के विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया था। ‘इंडिया’ के सदस्यों का मानना है कि ऐसे वक्त में जब भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर एक मोर्चा बनाया जा रहा है तो पवार का इस कार्यक्रम में शामिल होना विपक्ष के लिए अच्छा नहीं होगा। पवार ने उन सांसदों से मुलाकात नहीं की थी जो उन्हें इस समारोह में शामिल न होने के लिए मनाना चाहते थे।

पीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की

लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी। यह पुरस्कार हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है। कुछ सामाजिक संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों ने मोदी के दौरे के खिलाफ प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ता बाबा अदहव ने प्रदर्शन की अगुवाई की तथा प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए। विपक्षी गठबंधन के सदस्यों ने दगडूशेठ हलवाई गणेश मंदिर से करीब 300 मीटर दूर मंडई में प्रदर्शन किया। मोदी ने पुणे पहुंचने के बाद इस मंदिर में पूजा-अर्चना की। कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा (शरद पवार गुट) और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने प्रदर्शन में भाग लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited