Bihar Politics: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विभागों की होगी जांच, NDA सरकार का बड़ा फैसला
Bihar Politics: बिहार की NDA सरकार ने RJD सरकार के मंत्रियों के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। नई सरकार ने पिछली जेडीयू-आरजेडी गठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव और उनके करीबी मंत्रियों के विभागों के कामकाज की समीक्षा के आदेश दिए हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के विभागों की होगी जांच
Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके करीबी मंत्रियों के विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए जांच का आदेश दिया। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, बिहार सरकार की ओर से तेजस्वी यादव और पिछली सरकार में उनके करीबी मंत्रियों के अधीन विभागों के कामकाज की समीक्षा करने के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग के कामकाज और उनके द्वारा लिये गये निर्णयों की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) और खान एवं भूतत्व विभाग में राजद शासनकाल के कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से सभी संबंधित विभागों के सचिवों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
इससे पहले, फ्लोर टेस्ट जीतने के बाद, सीएम नीतीश कुमार ने अपने पूर्व महागठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि राजद राज्य में पार्टी के शासन के दौरान भ्रष्ट आचरण में लिप्त था, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इसकी जांच शुरू करेगी। बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा में दावा किया कि राजद के कार्यकाल के दौरान बिहार में कई सांप्रदायिक दंगे हुए है।
मैं सत्ता में आया, बिहार में महत्वपूर्ण विकास हुआ- सीएम नीतीश कुमार
बिहार सीएम ने कहा ने कहा कि 2005 से, जब मैं सत्ता में आया, बिहार में महत्वपूर्ण विकास हुआ है। इससे पहले, उनके ( तेजस्वी यादव के) पिता और माता को 15 वर्षों तक बिहार की सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने क्या किया?" उन्होंने आगे कहा कि पहले हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कई झगड़े होते थे और जब वह सत्ता में आए तो ये झगड़े बंद हो गए। उन्होंने कहा , मैंने उन्हें सम्मान दिया, लेकिन जब मुझे उनके कदाचार के बारे में पता चला तो दुख हुआ। पैसा कहां से आया? राजद नेता के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच शुरू करूंगा। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बिहार सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। बता दें, 243 सदस्यीय सदन में जदयू के 45 विधायक हैं, जबकि उसके सहयोगी भाजपा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेक्युलर (एचएएम-एस) के पास क्रमश: 79 और चार विधायक हैं। एनडीए के पास 128 विधायकों का समर्थन है और राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Zakir Hussain Death: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका में निधन, सैन फ्रांसिसको में चल रहा था इलाज
तबला वादक जाकिर हुसैन सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर
Devendra Fadnavis Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट में 15 नए चेहरे शामिल, 39 ने ली शपथ; देखें महायुति के किस गुट से कौन बना मंत्री
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान किया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited