जी20 समिट में मोदी सरकार ने दिया था VVIP कमरा, फिर नॉर्मल रूम में क्यों रुके थे जस्टिन ट्रूडो?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जब जी20 समिट में भाग लेने के लिए दिल्ली आए हुए थे तब उनके ठहने के लिए प्रेसिडेंशियल सुइट बुक था लेकिन वे होटल के किसी नॉर्मल रूम में गही रूके थे अब ये सवाल एक पहेली बना हुआ है।

जी20 समिट के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को नई दिल्ली इलाके के द ललित होटल में ठहराया गया था। जस्टिन ट्रूडो के लिए होटल में अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट बुक था लेकिन जस्टिन ट्रूडो एक भी दिन प्रेसिडेंशियल सुइट का इस्तेमाल रहने के लिए नहीं किया, वो होटल के एक नॉर्मल रूम में रुके। जस्टिन ट्रूडो द ललित के दूसरे रूम में ही रुके रहे जब तक वो दिल्ली में रहे।

आपको बता दें की दिल्ली में सभी राष्ट्रअध्यक्षों के लिए भारत सरकार ने वीवीआईपी होटल्स बुक किया था। सभी होटलों में सभी राष्ट्रअध्यक्षों के लिए अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट बुक था। सभी प्रेसिडेंशियल सुइट के लिए दिल्ली पुलिस से लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सिक्योरिटी का खयाल रखा था बावजूद इसके कनाडा के पीएम प्रेसिडेंशियल सुइट में न रूक कर होटल के किसी नॉर्मल रूम में क्यों रूके ये सवाल एक पहेली बना हुआ है।

गौर हो कि प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख और भारत में सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल निज्जर की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गत 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। ट्रूडो ने सोमवार को संसद में कहा था कि कनाडा की खुफिया एजेंसियां खालिस्तान समर्थक सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने के आरोपों की जांच कर रही हैं। उनके बयान के बाद से जी20 समिट के दौरान भारत में उनकी गतिविधि को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited