Khatauli Bypoll: Noida वाले श्रीकांत त्यागी ने खोला BJP के खिलाफ मोर्चा, लोगों से की भाजपा को वोट ना देने की अपील
Khatauli By Poll: उत्तर प्रदेश के जनपद की खतौली विधानसभा के लिए होने जा रहे उप चुनाव में प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। नोएडा में महिला से अभद्रता करने वाल श्रीकांत त्यागी ने अपने समर्थको के साथ खतौली में पहुंचा हुआ है और लोगों से बीजेपी को वोट ना देने की अपील कर रहा है।
मीडिया से बात करता हुआ श्रीकांत त्यागी
Khatauli By Election: उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर है। नोएडा में महिला के साथ बदतमीजी कर सुर्खियों में आने वाले और फिर जेल की हवा खाने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) ने इस उप चुनाव में BJP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी के खिलाफ त्यागी समुदाय की हालिया बैठक के बाद, श्रीकांत त्यागी शुक्रवार को खतौली निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ वोट देने की अपील की।
भाजपा के बहिष्कार की अपील
मीडिया से बात करते हुए त्यागी ने कहा, 'बीजेपी उम्मीदवार को कान पकड़कर लोग घर से बाहर करेंगे। ये फैसला हुआ है कि खतौली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ त्यागी समाज वोट करेगा और उसे एकमुश्त वोट देगा। चुनाव जो मजबूती से लड़ेगा उसके साथ जाएंगे। हमारी पहचान आज खत्म होती जा रही है। हमारे वोट पर बनी भारतीय जनता पार्टी, जिसे 2 से 100 पर लाने का काम त्यागी समाज ने किया उसे गुंडा और अपराधी बताया जा रहा है, तो ऐसे में उनके खिलाफ तो आंदोलन होगा ही।'
दुनिया के सामने आई थी त्यागी की बदतमीजी
श्रीकांत त्यागी उस समय सुर्खियों में आया था जब यूपी नोएडा में एक महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में एक कथित वीडियो के सामने आने केबाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उसके बाद उन्हें मेरठ में पुलिस ने छेड़छाड़, दंगा, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। बाद में 21 अगस्त को नोएडा में उनके समर्थन में 'महापंचायत' की गई। दो महीने जेल में बिताने के बाद श्रीकांत को अक्टूबर में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
आपको बता दें कि 2013 के मुजफ्फरनगर दंगा मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी की अयोग्यता के बाद खाली हुई खतौली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होने वाला है। परिणाम 8 दिसंबर को घोषित होने है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माग को दी मंजूरी
मथुरा की शाही मस्जिद कमेटी ने 'उपासना स्थल अधिनियम, 1991' का किया समर्थन; सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का एक्शन, पत्नी निकिता समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited