छत्तीसगढ़ के कांकेर में भीषण हादसा, 5 स्कूली बच्चों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताते हुए कहा- दी जा रही है हर मुमकिन मदद
छत्तीसगढ़ के कांकेर के भानु प्रताप में भीषण सड़क हादसे में 5 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा कि यह समाचार बेहद दुखद है। घायल बच्चों की हर मुमकिन मदद की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के कांकेर के भानु प्रताप में भीषण सड़क हादसे में पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह कोरर के पास की घटना है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही 5 बच्चों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 7 बच्चे घायल हो गए। इस घटना में ऑटो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited