Hindi Samachar 3 नवंबर: गुजरात चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान पर हमला

Hindi Samachar 3 November, 2022: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है। एक हमलावर ने लॉन्ग मार्च के दौरान उन पर कई गोलियां चली दी, जिसमें वो घायल हो गए हैं। वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

today news

पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar 3 November: चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। वहीं आठ दिसंबर को रिजल्ट आएगा। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार, खरीफ फसल के मौसम के बाद ग्रामीण बेरोजगारी दर में तेज वृद्धि की वजह से अक्टूबर में देश में बेरोजगारी दर बढ़ी है।यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गोली मारी, घायल

पाकिस्तान के पीएम पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान कथित तौर पर उनके लॉन्ग मार्च कंटेनर के पास गोली लगने से घायल हो गए हैं बताया जा रहा है उनपर निशाना साधकर हमलावर ने गोली चलाई जो उनके पैर पर लगी है, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, इस घटना के बाद से वहां भारी अफरा तफरी मच गई है और इमरान समर्थकों के उग्र होने की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे वहां पर कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने की आशंका है। पढ़ें पूरी खबर

Gujarat Election 2022 Date, Schedule: गुजरात में दो चरणों में होगा चुनाव, 8 दिसंंबर को आएगा रिजल्ट

चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के तारीखों का ऐलान कर दिया है। गुजरात में चुनाव (Gujarat Election) दो चरणों में कराए जाएंगे। 1 दिसंबर को पहला चरण और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। वहीं रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा। पढ़ें पूरी खबर

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू, जानें ऑफिस, बच्चों के स्कूल से लेकर आप पर क्या होगा असर

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच अब ग्रेप-4 लागू करने का फैसला किया गया है। अब दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए कई और प्रतिबंध लगाए गए हैं। पहले से ही दिल्ली में निर्माण कार्यों पर रोक लगी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

हमारे प्रयासों से 2 लाख करोड़ गलत हाथों में जाने से बचे', व्यवस्था में सुधार पर जोर: PM

भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के कदमों का जिक्र और इससे देश में आए बदलाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश को तेजी से आगे ले जाने के लिए व्यवस्था की कार्य प्रणाली में सुधार एवं बदलाव जरूरी है। सरकार इस दिशा में पिछले आठ सालों से तेजी से काम कर रही है और इसके नतीजे भी देखने को मिले हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्यक्ष हस्तांतरण लाभ (डीबीटी) के चलते दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि गलत हाथों में जाने से बची है। पढ़ें पूरी खबर

Pathaan Teaser ने 24 घंटों में चटाई Adipuruh-Saaho को धूल, Shah Rukh Khan के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की नई फिल्म पठान का टीजर बीते दिन रिलीज हुआ। ट्रेड पंडितों को उम्मीद है कि शाहरुख खान की पठान कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करेगी, जो सिलसिला इसने टीजर रिलीज के साथ शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 24 घंटों के अंदर सबसे ज्यादा लाइक पाने के मामले में पठान के टीजर ने आदिपुरुष को भी धूल चटा दी है। पढ़ें पूरी खबर

Unemployment Rate: अक्टूबर में बढ़ी बेरोजगारी दर, गावों और शहरों में ऐसा रहा हाल

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार, खरीफ फसल के मौसम के बाद ग्रामीण बेरोजगारी दर में तेज वृद्धि की वजह से अक्टूबर में देश में बेरोजगारी दर बढ़ी है। अक्टूबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.77 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर में चार साल के निचले स्तर 6.43 प्रतिशत थी। ग्रामीण बेरोजगारी दर (Rural Unemployment Rate) सितंबर के 5.84 प्रतिशत से बढ़कर 8.04 प्रतिशत हो गई, जबकि शहरी बेरोजगारी दर पिछले महीने के 7.7 प्रतिशत से घटकर 7.21 प्रतिशत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने सबसे युवा तेज गेंदबाज

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर तीन विकेट लिए। शाहीन अफरीदी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गए हैं। अफरीदी ने ऑस्‍ट्रेलिया की स्‍टार ऑलराउंडर ऐलिस पेरी को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 23 साल और 144 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited