'KCR के गुरु हैं असदुद्दीन औवेसी', मोदी के मंत्री ने महिला आरक्षण पर AIMIM को कोसा
Politics On Women's Reservation Bill: ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिलने के बाद भी सियासत में उबाल जारी है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि AIMIM महिलाओं के खिलाफ है, उनसे दोस्ती कैसे रख सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी बोले, KCR के गुरू हैं असदुद्दीन औवेसी।
Politics News: राजनीति में इन दिनों असदुद्दीन ओवैसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की दोस्ती काफी सुर्खियों में है। महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ ओवैसी की पार्टी AIMIM के दो सांसदों ने वोटिंग की थी। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जो ओवैसी ने सीएम केसीआर को थैंक्यू कहा था। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर महिलाओं और ओबीसी के मुद्दे पर निशाना साध रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने ओवैसी से दोस्ती को लेकर केसीआर पर निशाना साधा है।
मोदी के मंत्री बोले, KCR के गुरू हैं असदुद्दीन औवेसी
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "AIMIM ने महिला आरक्षण के खिलाफ संसद में वोट दिया है। असदुद्दीन औवेसी जो KCR के गुरू हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे कैसे AIMIM के साथ दोस्ती रख सकते हैं जो महिलाओं के खिलाफ हैं।"
ओवैसी ने मोदी सरकार पर लगाया था ये गंभीर आरोप
लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ जिन दो सांसदों ने वोटिंग की थी, वो एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील थे। इम्तियाज जलील औरंगाबाद से AIMIM सांसद हैं और ओवैसी हैदराबाद से सांसद हैं। लोकसभा में महिला आरक्षण से संबंधित विधेयक पर चर्चा में शामिल होते हुए ओवैसी ने ये आरोप लगाया कि सरकार संसद में सिर्फ ‘सवर्ण महिलाओं’ का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहती है। उसे अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) और मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की चिंता नहीं है।
जब असदुद्दीन ओवैसी ने केसीआर को कहा था थैंक्यू
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री को धन्यवाद रहा था। उन्होंने इसकी वजह भी खुद ही बताई थी। दरअसल, तेलंगाना के मुस्लिम धोबियों को राज्य सरकार ने फ्री बिजली देने की घोषणा की, जिसके लिए सर्कुलर भी जारी किया गया। ओवैसी ने ये दावा किया था कि उन्होंने ही इसकी मांग की थी, जिसके बाद केसीआर सरकार ने ये फैसला लिया।
‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को दोनों सदन से मिली मंजूरी
लोकसभा और राज्यसभा से ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को मंजूरी दे दी गई। इस विधेयक में संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है। इससे संबंधित ‘संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर निचले सदन में करीब आठ घंटे की चर्चा और विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जवाब के बाद मत विभाजन के जरिए इसे स्वीकृति दी गई। विधेयक के पक्ष में 454 वोट पड़े और विरोध में 2 वोट पड़े। वहीं राज्यसभा में इस विधेयक के समर्थन में 214 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 0 वोट पड़े।
मोदी सरकार में रेलवे में नये अध्याय की शुरुआत
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली राजग (राजग) की सरकार में रेलवे के विकास में नये अध्याय की शुरुआत हुई है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हैदराबाद (काचीगुडा)-बेंगलुरु (यशवंतपुर) वंदे भारत एक्सप्रेस सहित नौ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर यहां काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण बड़े पैमाने पर चल रहा है। रेड्डी ने कहा कि एक ही दिन में नौ नयी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया जाना एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा, रविवार को शुरू की गई नौ ट्रेन 111 शहरों को जोड़ती हैं जिनमें विभिन्न तीर्थ स्थल, पर्यटन स्थल, वाणिज्यिक केंद्र शामिल हैं।
तेलंगाना को मिली तीसरी वंदे भारत ट्रेन है- मंत्री
उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन तेलंगाना को मिली तीसरी वंदे भारत ट्रेन है जो तीन राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक को जोड़ेगी। रेड्डी ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से तेलंगाना में हर साल 55 किलोमीटर नयी रेल लाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक अक्टूबर और तीन अक्टूबर को क्रमश: तेलंगाना स्थित महबूबनगर और निजामाबाद का दौरा करने की संभावना है और इस दौरान वे कुछ नयी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को रेल विकास के लिए 4418 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं, जबकि वर्ष 2014 में यह आवंटन 258 करोड़ रुपये था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
खड़गे जैसे अनुभवी नेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी- इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले पीयूष गोयल, कांग्रेस को घेरा
फरवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा राष्ट्रीय राजमार्ग का जोरहाट-झांजी हिस्सा, गडकरी ने दिया गोगोई को भरोसा
संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप
मुंबई और कोच्चि जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, गोलीबारी और सर्च ऑपरेशन जारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited