Delhi News: क्राइम ब्रांच की रडार पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल और आतिशी, बढ़ सकती है मुश्किल, जानें पूरा विवाद
Delhi News Today: सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है। जांच-पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच दोनों को कभी भी नोटिस देने आ सकती है। विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप के बाद बीजेपी नेताओं की मांग पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। Delhi News Arvind kejriwal in Hindi
केजरीवाल और आतिशी का क्या होगा?
Delhi CM Crime Branch Notice Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल को क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन जॉइन करने के लिए नोटिस देने कभी भी आ सकती है। बता दें, आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर 7 विधायकों को 25-25 करोड़ में खरीदने का आरोप लगाया था। इसी मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी को भी जांच में शामिल होने का नोटिस दिया जाएगा।
भाजपा पर लगाया था आरोप, जानें पूरा विवाद
आतिशी ने ही बीते सोमवार को मीडिया के सामने बयान देकर भाजपा पर आरोप लगाया था और कहा था कि समय आने पर सबूत भी देंगे। आतिशी ने इस पूरे मामले को ऑपेरशन लोटस 2.0 का नाम दिया था। दरअसल इससे पहले भी बीजेपी पर आम आदमी पार्टी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगा चुकी है। गौरतलब है कि इस बाबत आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता शेर सिंह डागर का एक स्टिंग भी जारी किया था। इसके बाद बीजेपी ने शेर सिंह डागर को पार्टी से निकाल दिया था।
भाजपा नेताओं की मांग पर क्राइम ब्रांच करेगी जांच(Delhi crime branch notice to Arvind Kejriwal over BJP complaint)आम आदमी पार्टी के दोबारा आरोप लगाने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रमेश बिधूड़ी, सांसद प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी समेत अन्य नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच की मांग की थी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बीजेपी नेताओं की मांग पर पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है।
केजरीवाल, आतिशी के आवास पर पहुंची थी पुलिस(Delhi CM Arvind Kejriwal on Crime Branch Radar)आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त (APP MLA Poaching Claim ) करने का प्रयास करने संबंधी अरविंद केजरीवाल और मंत्रिमंडल में उनकी सहयोगी आतिशी के दावे की जांच के सिलसिले में उन्हें नोटिस तामील करने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम शुक्रवार को दोनों नेताओं के आधिकारिक आवास पर गई थी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। बताया गया कि दिल्ली पुलिस ‘आप’ के दोनों नेताओं को नोटिस नहीं सौंप सकी।
'खरीद-फरोख्त' मामले (MLA Poaching Case) में नोटिस देने में विफल
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अपराध शाखा की टीम उन्हें नोटिस देने के लिए शनिवार को फिर से उनके आवास पर जाएंगी(Delhi Police's Crime Branch at Arvind Kejriwal's Residence MLA Poaching Case)। यह घटनाक्रम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई द्वारा इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को शिकायत सौंपने के कुछ दिनों बाद हुआ है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल को नोटिस दिया गया, ‘लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।’ आम आदमी पार्टी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अपराध शाखा की टीम नोटिस दिए बिना चली गई। ‘आप’ के एक सूत्र ने बताया, 'मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी नोटिस स्वीकार करने के लिए तैयार थे, लेकिन दिल्ली पुलिस बिना कुछ सौंपे वहां से चली गई।'
केजरीवाल को भेजे गए नोटिस का जिक्र करते हुए पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध शाखा की एक दूसरी टीम आतिशी के घर गई। उन्होंने बताया, 'न तो केजरीवाल और न ही आतिशी को नोटिस सौंपा जा सका। अपराध शाखा की टीम नोटिस देने के लिए कल फिर जा सकती हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Zakir Hussain Death: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका में निधन, सैन फ्रांसिसको में चल रहा था इलाज
तबला वादक जाकिर हुसैन सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर
Devendra Fadnavis Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट में 15 नए चेहरे शामिल, 39 ने ली शपथ; देखें महायुति के किस गुट से कौन बना मंत्री
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान किया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited