Abu Dhabi Hindu Temple Priest: अबू धाबी हिंदू मंदिर के पुजारी बोले-'भारी उत्साह, दुनिया भर से पहुंच रहे लोग'

Abu Dhabi BAPS temple : इस मंदिर के उद्घाटन को लेकर हिंदू समुदाय में जबर्दस्त उत्साह एवं उमंग का माहौल है। हिंदू समुदाय का कहना है कि मंदिर को देखकर उनके अंदर आध्यात्मिक ऊर्चा का संचार हो रहा है। यह सपने को पूरे होने जैसा है।

BAPS

अबू धाबी में बनकर तैयार हुआ है पहला हिंदू मंदिर।

Abu Dhabi BAPS temple : अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। पीएम मोदी बुधवार को इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन से पहले पुजारी अक्षरवत्सल स्वामी ने कहा कि मंदिर के उद्घाटन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है और इसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग पहुंच रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में पुजारी ने कहा कि मंदिर के उद्घाटन को लेकर भारतीयों एवं अन्य लोगों में भारी उत्साह है। पूरी दुनिया इस मंदिर के उद्घाटन का इंतजार कर रही है। इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फ्रांस, अफ्रीका सहित खाड़ी देशों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं।

हिंदू समुदाय में जबर्दस्त उत्साह

इस मंदिर के उद्घाटन को लेकर हिंदू समुदाय में जबर्दस्त उत्साह एवं उमंग का माहौल है। हिंदू समुदाय का कहना है कि मंदिर को देखकर उनके अंदर आध्यात्मिक ऊर्चा का संचार हो रहा है। यह सपने को पूरे होने जैसा है। भारतीय समुदाय के एक व्यक्ति ने कहा, 'इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझ रहा हूं। मैं बचपन से यहां हूं। मैं हमेशा इस तरह का एक मंदिर होने का सपना देखता था। अब यह सपना पूरा हो गया है।'

मैं यहां पैदा हुई और बड़ी हुई, अब सपना हुआ साकार

हिंदू समुदाय की एक अन्य महिला ने कहा, 'मंदिर को देखकर गौरव का भाव पैदा हो रहा है। मैं इस देश में पैदा हुई और बड़ी हुई। अब यहां मैं एक पारंपरिक हिंदू मंदिर को देख पा रही हूं।' बता दें कि बीएपीएस का यह मंदिर मध्य पूर्व में भारत का पहला पारंपरिक मंदिर होने का गौरव हासिल कर चुका है।

27 एकड़ में बना है यह हिंदू मंदिर

दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है और इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा है। इस मंदिर के लिए जमीन संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने दान की है। संयुक्त अरब अमीरात में तीन अन्य हिंदू मंदिर हैं जो दुबई में स्थित हैं। पत्थर की वास्तुकला के साथ एक बड़े इलाके में फैला बीएपीएस मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा मंदिर होगा। मंदिर के प्राधिकारियों के अनुसार, आंतरिक भाग के निर्माण में 40,000 घन फुट संगमरमर का उपयोग किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited