अमित शाह ने राहुल की ली मौज, बोले- सदन में एक नेता को 13 बार लॉन्च किया गया...

amit shah taunt on rahul gandhi: अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर चुटकी ली, उन्होंने इशारों में कहा कि एक नेता को 13 बार लॉन्च किया गया, लेकिन हर बार फेल रहे।

amit shah taunt on rahul gandhi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर चुटकी ली

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन में जमकर बोले, उन्होंने यूपीए के भ्रष्टाचार से लेकर मोदी सरकार के काम पर बात रखी वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी वार किए इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर तंज कसा और उनके राजनीतिक फेल्योर का जिक्र इशारों में किया।

UPA तो अच्छा नाम था फिर INDIA क्यों करना पड़ गया? अमित शाह ने कसा तगड़ा तंज, पढ़ें संबोधन की बड़ी बातें

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर (Rahul Gandhi) पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि एक नेता को 13 बार लॉन्च किया गया, लेकिन हर बार विफल रहे।

वहीं अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि 'UPA सत्ता बचाने के लिए भ्रष्टाचार करती है', शाह ने कहा कि ने कहा- 'हमने किसानों को कर्ज लेने की बजाए आत्मनिर्भर बनाया..14.50 करोड़ किसानों को सम्मान निधि दी'

'UPA' अच्छा नाम था..फिर क्यों...?

गठबंधन के नाम चेंज को लेकर अमित शाह ने कहा कि 'यूपीए' अच्छा नाम था..उन्हें गठबंधन का नाम बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? यूपीए 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल थी... बोफोर्स घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, वाड्रा का डीएलएफ घोटाला, चारा घोटाला... में कौन शामिल था...? उनके पास गठबंधन का नाम बदलने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. हमें अपना नाम बदलने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं। एनडीए सरकार ने देश को एक स्थिर सरकार दी है

UPA जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे?

कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं... लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है।

'अगर पीएम मोदी चाहें तो देश की सेना इस आग को दो-तीन दिन में बुझा सकती है'

वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा के लिए भाजपा की विचारधारा को जिम्मेदार बताते हुए बुधवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहें तो देश की सेना इस आग को दो-तीन दिन में बुझा सकती है।राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के ऐतिहासिक मानगढ़ धाम में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर को बांट दिया है और पिछले दो-तीन महीनों से ऐसा लग रहा है कि पूर्वोत्तर का यह राज्य भारत का हिस्सा ही नहीं है।

संसद में अपने संबोधन का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, 'अपने भाषण में मैंने कहा कि हिंदुस्तान एक आवाज है... हर नागरिक की आवाज है... आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और बाकी सबकी आवाज है... और जहां भी भाजपा के लोग जाते हैं हिंदुस्तान की आवाज को चुप कराने, दबाने की कोशिश करते हैं।' उन्होंने कहा, 'भाजपा की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी है। तीन-चार महीने से मणिपुर में आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बच्चे मारे जा रहे हैं, महिलाओं से बलात्कार हो रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited