RSS चीफ मोहन भागवत का दावा- हम सबके पूर्वज समान, 40 हजार साल से DNA भी एक
उन्होंने इसी में आगे जोड़ते हुए कहा- यानी तब से हमारे पूर्वज समान हैं और हमको उन्होंने यही सिखाया है कि अपनी-अपनी पूजा है, उस पर पक्के रहो। अपनी-अपनी भाषा है, उसे बोलो। अपना-अपना खान-पान और रीति-रिवाज है, हम जहां रहते हो वहां के हिसाब से...उस पर भी पक्के रहो।
आरएसएस चीफ मोहन भागवत।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने दावा किया है कि सबके पूर्वज समान हैं। हम कुछ भी कहें, पर विज्ञान बताता है कि 40 हजार साल से हमारा डीएनए एक समान है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी धार्मिक पूजा, भाषा, खान-पान और रीति-रिवाज पर पक्के रहना चाहिए।
मंगलवार (15 नवंबर, 2022) को संघ प्रमुख ने बताया, "हम सबके पूर्वज समान हैं। आज का विज्ञान डीएनए मैपिंग की बात कहता है। आज हमें कुछ भी लगे...हम यह कहें कि 'नहीं, हम अलग-अलग हैं।' हम ऐसे हैं या वैसे हैं। पर विज्ञान कहता है कि 40,000 साल पहले से जो अखंड भारत था, काबुल के पश्चिम से छिंदविन नदी की पूर्व तक और तिब्बत के उत्तर यानी चीन की तरफ की ढलान से श्रीलंका के दक्षिण तक जो मानव समूह आज है उनका डीएनए 40,000 वर्षों से समान डीएनए है।"
उन्होंने इसी में आगे जोड़ते हुए कहा- यानी तब से हमारे पूर्वज समान हैं और हमको उन्होंने यही सिखाया है कि अपनी-अपनी पूजा है, उस पर पक्के रहो। अपनी-अपनी भाषा है, उसे बोलो। अपना-अपना खान-पान और रीति-रिवाज है, हम जहां रहते हो वहां के हिसाब से...उस पर भी पक्के रहो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
'फिर दिल्ली आ रहे किसान...' शंभू बॉर्डर से करेंगे पैदल मार्च, पुलिस ने लगाए बैरीकेट्स, सख्त किया पहरा
आज की ताजा खबर, 6 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ LIVE: दिल्ली की गीता कॉलोनी की झुग्गियों में लगी भीषण आग; आज दिल्ली कूच करेंगे किसान
महाराष्ट्र में बीजेपी के कोटे से 20 तो शिंदे गुट से 13 और एनसीपी के कोटे से 10 मंत्री बनेंगे, सूत्रों के हवाले से खबर
महाराष्ट्र में कब होगा मंत्रिपरिषद का विस्तार और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव? CM फडणवीस ने खुद दिया जवाब
Farmers Protest: नोएडा से दिल्ली तक 'किसान विरोध मार्च' के लिए तैयार है पुलिस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited