India में 99% Muslims हैं 'हिंदुस्तानी'- बोले RSS नेता, भागवत के विचार को भी किया सपोर्ट
आगे इसमें कहा गया, कुमार ने भागवत के ‘भारतीयों का समान डीएनए’ वाले बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘‘डी का अर्थ है सपनें, जो हम रोज देखते हैं, ‘एन’ मूल राष्ट्र को दर्शाता है और ‘ए’ पूर्वजों का प्रतिनिधित्व करता है।’’
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
भारत में 99% मुस्लिम अपने पूर्वजों, संस्कृति, परंपराओं और मातृभूमि के लिहाज से ‘हिंदुस्तानी’ हैं। यह दावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता इंद्रेश कुमार ने किया है। रविवार (13 नवंबर, 2022) को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उन्होंने यह बात कही। वह इस दौरान वहां के उत्तन में रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी में आरएसएस की मुस्लिम शाखा ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ (एमआरएम) के कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला में थे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी। कुमार के हवाले से एक प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘‘हमें पवित्र कुरान के निर्देशों और सिद्धांतों के अनुसार, अपने राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य को सर्वोच्च और अन्य सभी चीजों से ऊपर मानना चाहिए।’’
आगे इसमें कहा गया, कुमार ने भागवत के ‘भारतीयों का समान डीएनए’ वाले बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘‘डी का अर्थ है सपनें, जो हम रोज देखते हैं, ‘एन’ मूल राष्ट्र को दर्शाता है और ‘ए’ पूर्वजों का प्रतिनिधित्व करता है।’’
वर्कशॉप में महिला कार्यकर्ताओं सहित राज्य भर के 40 से अधिक स्थानों से कुल 250 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। इस अवसर पर एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक इरफान अली पीरजादे और विराग पचपोर सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान किया
EVM के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने दिया राहुल गांधी को बड़ा झटका, कहा- रोना बंद करे कांग्रेस, परिणाम को करे स्वीकार
फडणवीस सरकार में नहीं मिला मंत्रीपद तो शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा
Maharashtra Cabinet Expansion: फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, 39 विधायक ले रहे मंत्रीपद की शपथ, देखिए पूरी लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited