अमेरिका से दिल्ली आने वाले विमान की स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

Air India flight : एयर इंडिया की अमेरिका-दिल्ली फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान संख्या (AI106) को नीचे उतारना पड़ा। विमान में करीब 300 यात्री सवार हैं।

Air india

एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग।

Air India flight : एयर इंडिया की अमेरिका-दिल्ली फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान संख्या (AI106) को नीचे उतारना पड़ा। विमान में करीब 300 यात्री सवार हैं। बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान के उतरने के बाद एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियां देखी गईं।

कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान में तेल के रिसाव होने के बाद विमान को आपात लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया। यह विमान अमेरिका के नेवार्क शहर से दिल्ली की उड़ान पर था।

इंजन में ऑयल का लीक हुआ

रिपोर्टों में डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि इस फ्लाइट के एक इंजन में ऑयल लीक हुआ था। जिस वजह से आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। अधिकारी ने बताया कि ऑयल लीक के बाद इंजन को बंद कर दिया गया और बाद में विमान स्टॉकहोम में सुरक्षित उतर गया। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि फ्लाइट के इंजन दो के ड्रेन मास्ट से तेल निकलता देखा गया था।

यात्री की तबीयत खराब हुई थी

गत सोमवार को एअर इंडिया की न्यूयार्क-दिल्ली फ्लाइट (एआइ-102) को सोमवार को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन डायवर्ट किया गया। एअर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी के कारण न्यूयार्क से नई दिल्ली जाने वाले विमान को लंदन की ओर मोड़ दिया गया। विमान में एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ जाने की वजह से विमान को हीथ्रो एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited