BJP के खिलाफ AAP का चक्रव्यूह! मातोश्री पहुंचे केजरीवाल, उद्धव ठाकरे-आदित्य से की मुलाकात; भगवंत मान और संजय सिंह भी साथ
Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति में रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। शिवसेना के छीन जाने के बाद से उद्धव ठाकरे लगातार बीजेपी और एकनाथ शिंदे के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं। ठाकरे गुट की शिवसेना दोनों के खिलाफ आक्रमक रणनीति पर काम करती दिख रही है।
मातोश्री में उद्धव ठाकरे के साथ अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति में शुक्रवार को फिर से एक नया मोड़ देखने को मिला है। दिल्ली के सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल मुंबई के दौरे पर हैं। इस दौरे पर उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी है। शुक्रवार को शाम केजरीवाल अपने साथियों के साथ मातोश्री पहुंचे, जहां उन्होंने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे से मुलाकात की।
भाजपा के खिलाफ चक्रव्यूह
2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। महाराष्ट्र की गद्दी और शिवसेना के नाम छिन जाने के बाद से उद्धव ठाकरे भाजपा और अपने पुराने सहयोगी एकनाथ शिंदे पर भड़के हुए हैं। जिसमें उन्हें कांग्रेस और एनसीपी का भी साथ मिल रहा है। उधर पंजाब जीत के बाद से केजरीवाल मिशन 2024 पर आक्रमक तरीके से काम रहे है। इसी क्रम में वो मुंबई पहुंचे थे जहां उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान बातचीत भी भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने पर ही हुई है।
क्या कहा केजरीवाल ने
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से आज मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो इस रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे। बैठक के बाद उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा- "लंबे समय से, मेरी इच्छा उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे से मिलने की थी। हम इस रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे। उद्धव जी एक शेर (बालासाहेब) के बेटे हैं। मुझे उम्मीद है कि उद्धव ठाकरे को न्याय मिलेगा। राज्य के कई मुद्दे पर बातचीत हुई, देश पर चर्चा की गई है।"
मोदी सरकार को घेरा
केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी सिर्फ गुंडागर्दी करती है। ईडी और सीबीआई कायर लोग इस्तेमाल करते हैं। दिल्ली की जनता ने हमें एमसीडी में बहुमत दिया। स्टैंडिंग कमेटी में हमारा बहुमत है। बीजेपी सिर्फ सोचती है चुनाव।
और कौन-कौन थे साथ
केजरीवाल के साथ इस मुलाकात के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी थे। इनके अलावा पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान किया
EVM के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने दिया राहुल गांधी को बड़ा झटका, कहा- रोना बंद करे कांग्रेस, परिणाम को करे स्वीकार
फडणवीस सरकार में नहीं मिला मंत्रीपद तो शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा
Maharashtra Cabinet Expansion: फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, 39 विधायक ले रहे मंत्रीपद की शपथ, देखिए पूरी लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited