Rajasthan: कांग्रेस के 80 प्रतिशत विधायक सचिन पायलट के साथ- गहलोत के मंत्री ने ही कर दिया बड़ा दावा

राजस्थान में एक बार फिर से अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच झगड़ा बढ़ता दिख रहा है। सीएम गहलोत ने एक इंटरव्यू के दौरान सचिन पायलट को गद्दार तक कह दिया, जिसके बाद से सचिन पायलट और उनके समर्थक काफी नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं आलाकमान इन विवादों पर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करते दिख रहा है।

sachin pilot

कांग्रेस नेता सचिन पायलट

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

राजस्थान (Rajasthan) में अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) सरकार में शामिल मंत्री भी अब सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थन में आने लगे हैं। राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने दावा किया कि 80 प्रतिशत विधायक सचिन पायलट के साथ हैं। उन्होंने कहा कि उनसे बेहतर राजनेता कोई नहीं है।

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट को "गद्दार" और 'निक्कमा' करार दिया था। उन्होंने कहा था कि सचिन पायलट कभी भी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं। इसी को लेकर राजेंद्र गुढ़ा पायलट के समर्थन में उतर आए और उन्होंने दावा कर दिया कि कांग्रेस के विधायक अब गहलोत के साथ नहीं हैं। मंत्री ने कहा- "अगर आपको सचिन पायलट के साथ 80 फीसदी विधायक नहीं मिले तो हम मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दांव छोड़ देंगे... उनसे बेहतर राजनेता कोई नहीं।"

राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपने दावे को साबित करने के लिए बैठक भी बुलाने की मांग की है। गुढ़ा के इन दावों को लेकर अभी तक गहलोत खेमे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

वहीं गहलोत द्वारा गद्दार कहे जाने के बाद सचिन पायलट ने भी पलटवार किया है। उन्होंने गहलोत के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा- "अशोक गहलोत एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, मुझे नहीं पता कि उन्हें मेरे खिलाफ झूठे, बेबुनियाद आरोप लगाने की सलाह कौन दे रहा है? आज पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है।"

बता दें कि पिछले चुनाव के समय सचिन पायलट ही कांग्रेस के कप्तान थे। जमकर मेहनत भी की थी। जिसके बाद जब कांग्रेस सत्ता में आई तो आलाकमान ने अशोक गहलोत को सीएम बना दिया और सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री के पद से ही संतोष करना पड़ा। बीच में पायलट ने बगावत भी की, लेकिन असफल रहे। इसके साथ ही उन्हें पद से भी हाथ धोना पड़ गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited