हाथ-पैरों में महसूस होता है झनझनाहट और सुन्नपन? तो डाइट में शामिल करें ये 5 न्यूट्रिएंट्स से भरपूर फूड्स
Best Food For Numbness And Tingling: क्या आपको भी अक्सर हाथ-पैरों में सुन्नपन और झुनझुनी महसूस होती है, तो आपको अपनी डाइट में इन फूड्स को जरूर शामिल करना चाहिए। क्योंकि इस तरह की समस्या शरीर में पोषण की कमी से होती है, कछ पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स खाने से नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है।
Foods To Prevent Tingling Numbness In Hands And Feet
हाथ-पैरों में झुनझुनी और सुन्नपन होने पर खाएं इन पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स- Foods To Prevent Tingling Numbness In Hands And Feet In Hindi
संबंधित खबरें
विटामिन बी12 (Vitamin B12)
यह विटामिन हमारी नसों के चारों और एक कवरिंग बनाता है, जो उन नसों के माध्यम से करंट या संकेतों को पास करने में मदद करती हैं। अगर आपके शरीर में इस विटामिन की कमी है, तो इससे नर्व कंडक्शन कम हो सकता है, जिससे न्यूरोपैथी जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। नॉन-वेजिटेरियन फूड्स में यह बहुत अच्छी मात्रा में होता है। साबुत अंडा, पालक, मशरूम, मांस, मछली आदि भी इसका अच्छा स्रोत हैं।
विटामिन ई (Vitamin E)
यह नसों के लिए बहुत ही आवश्यक विटामिन है। इसकी कमी सिर्फ नसों में झुनझुनी और सुन्नपन की समस्या देखने को मिलती है।
मेवे और बीज, हरी पत्तेदार सब्जियां, वनस्पति तेल इसके कुछ अच्छे स्रोत हैं।
विटामिन बी6 (Vitamin B6)
इस विटामिन की कमी से न्यूरोपैथी और नसों के डैमेज होने की समस्या देखने को मिल सकती है। आलू, बादाम, पिस्ता, लहसुन, शिमला मिर्च, दलिया का सेवन करके आप आसानी से इसकी कमी दूर कर सकते हैं।
विटामिन बी1 (Vitamin B1)
अन्य विटामिन बी की तरह यह भी नसों की फंक्शन और उन्हें स्वस्थ रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। इसकी कमी से बचनेे के लिए आपको हरी मटर, अलसी के बीज, आलू, दही, टोफू आदि को डाइट में शामिल करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
मोटापे को तेजी से छांट देती है ये हरी सब्जी, झूलते हुए पेट को कर देगी टाइट, महीने भर में फ्लैट हो जाएगी बैली
जानलेवा हो सकता है महिलाओं में होने वाला ये कैंसर, शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज डाइट में शामिल करें ये 4 चीज, बिना दवाई हमेशा कंट्रोल में रहेगा Blood Pressure
साल 2040 तक 80 लाख लोगों को लील जाएगा ये गंभीर रोग! जानें कैसे रुकेगा मौत का ये सिलसिला
सर्दियों में भरपूर खाएं मूली, बीमारियों के लिए साबित होती है सूली, बड़े-बड़े रोगों का है पक्का इलाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited