हृदय रोग होने पर त्वचा और चेहरे दिखते हैं ये 8 संकेत, दिखते ही जाएं डॉक्टर के पास
Facial And Skin Signs Of Heart Disease: अगर आप भी अपनी त्वचा और चेहरे पर इन लक्षणों को नोटिस करते हैं, तो इन्हें भूलकर भी अनदेखा मत कीजिएगा। ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं, क्योंकि ये कुछ मामलों में हृदय रोगों का संकेत हो सकते हैं।
facial and skin signs of heart disease
Facial And
दिल से जुड़ी समस्याओं के त्वचा और चेहरे पर लक्षण- Facial And Skin Signs Of Heart Disease In Hindi
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार, दिल से जुड़ी समस्याओं की चेतावनी के संकेत आपके चेहरे, त्वचा और नाखूनों पर भी देखने को मिलते हैं। इनमें कई संकेत और लक्षण शामिल हैं जैसे,
1. तलवे और हथेली पर भूरे रंग के धब्बे: यह हृदय या रक्त वाहिका में संक्रमण की ओर इशारा करता है।
2. पैरों में सूजन: सूजन पैरों और निचले पैरों में देखने को मिल सकती है। ऐसा तब होता है जब हृदय ठीक से काम नहीं करता।
3. त्वचा का रंग नीला-बैंगनी पड़ना: इस तरह की समस्या रक्त वाहिकाओं में रुकावट होने पर दिखाई देती है।
4. नाखून नीचे की ओर झुकना: इस तरह की समस्या दिल में संक्रमण, हृदय रोग या फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं के कारण देखने को मिलती है।
5. त्वचा पर चिकनी और मोम जैसे गांठें: यह तब होता है जब हृदय या किसी अन्य अंग में प्रोटीन जमा होने लगता है।
6. उंगलियों में दर्दनाक गांठ: यह पैर और हाथ, दोनों की उंगलियों पर देखने को मिल सकती हैं। ऐसा हृदय या रक्त वाहिकाओं में इन्फेक्शन के कारण हो सकता है।
7. त्वचा पर नीला जाल: यह समस्या आर्टरी में ब्लॉकेज का कारण दिखाई देती है।
8. त्वचा पर पीली-नारंगी मोम का विकास: यह शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल की अधिकता को दर्शाता है।
त्वचा और चेहरे पर ये संकेत और लक्षण दिखाई दें, तो इन्हें नजरअंदाज न करें। ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं, क्योंकि ये कुछ मामलों में हृदय रोगों का संकेत हो सकते हैं। इससे आप गंभीर नुकसान से बच सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
बर्गर के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने का है शौक तो हो जाएं सावधान, एक बार की मील 10 मिनट तक कम करती है जिंदगी
सर्दियों में इन गलतियों से बढ़ सकता है मोटापा, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर, आज से ही गांठ बांध लें ये बात
सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है कान का दर्द, महसूस होने लगता है बहरापन, डॉक्टर ने बताई हैरान कर देने वाली वजह
मोटापे को तेजी से छांट देती है ये हरी सब्जी, झूलते हुए पेट को कर देगी टाइट, महीने भर में फ्लैट हो जाएगी बैली
जानलेवा हो सकता है महिलाओं में होने वाला ये कैंसर, शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited