Common Diabetes Terms: डायबिटीज से जुड़ी कॉमन टर्म्स, शुगर की बीमारी को समझने से लेकर निदान तक में मिलेगी मदद

Common Diabetes Terms and meaning: डायबिटीज के खतरे को देखते हुए जरूरी है कि इससे जुड़ी टर्म्स को भी समझा जाए। इसके जरिए आप बीमारी और उससे जुड़ी बातें समझ सकेंगे। यहां जानें क्या होता है ब्लड ग्लूकोज, हाइपरग्लाइसीमिया, जैसे शब्दों का मतलब।

Common Diabetes Terms and meaning

Common Diabetes Terms and meaning: यहां जानें क्या होता है ब्लड ग्लूकोज, हाइपरग्लाइसीमिया, जैसे शब्दों का मतलब।

Common Diabetes Terms and meaning: दुनिया में लाइफस्टाइल संबंधी जिन बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा है, उनमें डायबिटीज सबसे ऊपर है। इस बीमारी में शरीर में शुगर का स्तर ऊपर हो जाने से कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। यही वजह है कि डायबिटीज को साइलेंट किलर भी कहा जाता है। शुगर यानी मधुमेह की बीमारी पर जागरूकता को बढ़ाने के लिए 1991 से 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे भी मनाया जा रहा है। आगे देखें डायबिटीज से जुड़ी अहम टर्म्स और इनमें मतलब।

डायबिटीज यानी शरीर में शुगर का बढ़ा स्तर आंखों, किडनी आदि अंगों पर भी प्रभाव डाल सकता है। इससे बचने के लिए आपको मधुमेह यानी डायबिटीज प्रॉब्लम को लेकर अवेयर रहने की जरूरत है। जब आप शुगर के बारे में सर्च करेंगे या पढ़ेंगे तो कई टर्म्स आपके सामने आएंगी। यहां आप इन डायबिटीज से जुड़ी अहम टर्म्स और इनके मतलब विस्तार से समझ सकते हैं।

Common Diabetes Terms and their meaningहर बीमारी को समझने के लिए उससे जुड़े कुछ शब्द होते हैं। यहां आप Diabetes Dictionary को देख और समझ सकते हैं।

केटोन्स एक एसिड है जो शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाने पर बनता है। केटोन्स शरीर में फैट्स को बर्न करने का काम करता है।
Blood Glucoseब्लड ग्लूकोजब्लड शुगर शरीर में ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है। जो हमारे शरीर में भोजन से प्राप्त होती है।
Hyperglycemiaहाइपरग्लाइसीमिया जब हमारे शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ जाती है तो हाइपरग्लाइसीमिया वर्ड का इस्तेमाल करते हैं। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के अनुसार, भोजन से पहले 80-130 mg/dL (4.4-7.2) ब्लड शुगर लेवल होनी चाहिए। इसके अलावा यह भोजन के बाद 180 mg/dL (10mmol/L) से कम ब्लड शुगर लेवल को सही पैमाना बताता है।
Hypoglycemiaहाइपोग्लाइसीमियाजब हमारे शरीर में पर्याप्त मात्रा में ब्लड शुगर नहीं होता तो उसके लिए हाइपोग्लाइसीमिया वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के अनुसार, 70 mg/dL (3.9 mmol/L) से कम ब्लड ग्लूकोज के स्तर को हाइपोग्लाइसीमिया कहते हैं।
HEMOGLOBIN A1Cहिमोग्लोबिन A1C HbA1c ब्लड टेस्ट के जरिए आप पिछले 3 महीनों में औसत ब्लड शुगर लेवल की जानकारी ले सकते हैं।
FASTING BLOOD GLUCOSEफास्टिंग ब्लड ग्लूकोज यह एक तरह का ब्लड टेस्ट है जो सिर्फ तभी किया जा सकता है जब आप कम से कम 8 घंटे तक कुछ नहीं खाए हो। जैसे अगर आप सुबह खाने से पहले ब्लड टेस्ट कराते हैं तो इसे आप फास्टिंग ब्लड ग्लूकोज कह सकते हैं।
INSULINइंसुलिन इंसुलिन अग्न्याशय में बनता है और ऊर्जा के लिए हमारी कोशिकाओं में प्रवेश करने हेतु ग्लूकोज की मदद करता है।
KETONESकेटोन्स
DIABETIC KETOACIDOSISडायबिटीज संबंधी कीटोएसिडोसिस यह स्थिति तब पैदा होती है जब कीटोन का स्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ जाता है। बता दें कि केटोन्स शरीर को जहरीला बनाने में सक्षम होते हैं। यहां तक कि यह बेहोशी या कोमा जैसी स्थिति भी पैदा कर सकते हैं। यह स्थिति आमतौर पर टाइप 1 डायबिटीज वाले व्यक्तियों में देखी जाती है। HYPERGYCEMIC HYPEROSMOLAR SYNDROMEहाइपरग्लाइसेमिक हाइपर ओस्मॉलर सिंड्रोम यह अक्सर टाइप 2 मधुमेह रोगियों में देखा जाता है। यह तब होता है जब व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी हो जाए और ब्लड शुगर का स्तर हाई हो। यह अवस्था बेहोशी का कारण भी बन सकती है। POSTPRANDIAL BLOOD GLUCOSE TESTINGभोजन के बाद रक्त ग्लूकोज परीक्षण यह डायबिटीज पेशेंट के लिए किया जाने वाला ब्लड टेस्ट है जो भोजन करने के बाद किया जाता है।
उम्मीद है कि डायबिटीज की इन टर्म्स के साथ आप इस बीमारी को बेहतर तरीके से समझ कर अपनी सेहत का ध्यान रख पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited