दिनभर महसूस करते हैं थकान और एनर्जी की कमी? जिम्मेदार हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, न करें नजरअंदाज
Causes Of Low Energy And Fatigue: अगर आपको भी दिनभर थकान महसूस होती है और शारीरिक रूप से काफी कमजोरी महसूस करते हैं, तो आपको बता दें कि यह शरीर में कुछ कुछ कमियों के कारण हो सकता है। इस लेख में जानें शरीर में एनर्जी की कमी के क्या-क्या कारण हो सकते हैं।
Causes Of Low Energy In Body
शरीर में एनर्जी की कमी और हमेशा थकान के पीछे हो सकते हैं ये कारण- Causes Of Low Energy In Body In Hindi
नींद की कमी
यह शरीर में एनर्जी की कमी का सबसे प्रमुख कारण है। जब आप रात को ठीक से सोते नहीं और आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती है, तो इससे कारण आपको दिनभर थकान महसूस होती है।
शरीर में बी विटामिन की कमी
विटामिन बी1, बी9, बी12 शरीर में एनर्जी को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी होते हैं। जब शरीर में इन विटामिन की कमी हो जाती है, तो इससे शरीर में खून की कमी के साथ-साथ कई अन्य स्थितियां भी देखने को मिलती है। इनकी कमी होने पर आपको बहुत आलस्य आता है और दिन भर थकान महससू करते हैं।
मैग्नीशियम की कमी
इस विटामिन की कमी से शरीर में थकान और आलस के साथ-साथ मांसपेशियों में ऐंठन जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं।
आयरन की कमी
रक्त में ऑक्सीजन बढ़ाने और पूरे शरीर में पोषक तत्वों से भरपूर रक्त के संचार के लिए यह बहुत आवश्यक मिनरल है। जब शरीर के सभी अंगों तक पर्याप्त पोषक तत्वों से भरपूर रक्त नहीं पहुंचता है, तो इससे थकान महसूस होती है। यह मस्तिष्क को एक्टिव करने के लिए भी बहुत आवश्यक है।
पोटेशियम (Potassium)
यह मिनरल शरीर के लिए बहुत आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट है, जो शरीर को एनर्जी प्रदान करने के लिए जरूरी होते हैं। इसकी कमी से थकान और अनियंत्रित ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
वेट लॉस से कोलेस्ट्रॉल कम करने में रामबाण है सेब से बना ये खट्टा रस, गलत तरीके से पिया तो होगा नुकसान, ये है सही तरीका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited